COVID19 Update: भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 56,211 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 271 लोगों की मौत हो गई है. बढ़ते मामलों के साथ भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 5,40,720 हो गए हैं जो कुल मामलों का 4.47 फीसदी हो गया है. देश में अब तक 1,13,93,021 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं जिसके साथ रिकवरी रेट 94.19 फीसदी पर आ गया है. फरवरी में जब मामलों में गिरावट आई थी तब देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गया था.
COVID19 Update: भारत में अब तक कुल 1,20,95,855 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है और 1,62,114 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. भारत में मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर पहुंची है. राज्यों में पंजाब में मृत्यु दर सबसे ज्यादा है. पंजाब में पिछले 24 घंटों में 59 लोगों की जान गई है जिसके साथ मृत्यु दर 2.88 फीसदी पर पहुंच गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 102 लोगों की मृत्यु हुई है.
महाराष्ट्र में एक दिन में 31,643 नए संक्रमित मिले हैं और पंजाब में 2,868 नए मरीज मिले हैं. वहीं कर्नाटक में 2,792 लोग संक्रमित हुए हैं. तमिल नाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश में भी 2200 से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं.
📍Total #COVID19 Cases in India (as on March 30, 2021)
▶️94.19% Cured/Discharged/Migrated (1,13,93,021)
▶️4.47% Active cases (5,40,720)
▶️1.34% Deaths (1,62,114)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths pic.twitter.com/9yqQd5dp2S
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 30, 2021
COVID19 Update – Vaccination: होली के उत्सव की वजह से 29 मार्च को सिर्फ 5,82,919 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 5,51,164 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है और 31,755 को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है. हालांकि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6 करोड़ के पार निकल गया है. अब तक 6,11,13,354 वैक्सीन डोज दी गई है. 5,22,11,398 को पहला डोज और 89,01,956 को दूसरा डोज दिया गया है. 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर से सभी लोग वैक्सीन के लिए पात्र होंगे. इसके लिए कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर सीधे वैक्सीनेशन सेंटर भी जाकर टीका लगवा सकते हैं.
ICMR के मुताबिक अब तक 24,26,50,025 सैंपल की जांच हुई है.
#CoronaVirusUpdates:#COVID19 testing status update:@ICMRDELHI stated that 24,26,50,025 samples tested upto March 29, 2021
7,85,864 samples tested on March 29, 2021#StaySafe #Unite2FightCorona pic.twitter.com/W3cbeX4izV
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 30, 2021