COVID19 Update: देश में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,45,384 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 1,32,05,926 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. इसमें से 1,19,90,859 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 10,46,631 लोगों का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही देश में एक्टिव मामले 7.93 फीसदी हो गई हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 794 लोगों की मृत्यु हुई है. अब तक कुल 1,68,436 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.
कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों के साथ ही देश में रिकवरी रेट लगातार घट रहा है. रिकवरी रेट घटकर 90.8 फीसदी पर आ पहुंचा है.
महाराष्ट्र में एक दिन में 58,993 नए मामले सामने आए हैं और 301 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं देश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों की दर छत्तीसगढ़ में है. यहां कुल मामलों का 18 फीसदी लोगों का इलाज चल रहा है. छत्तीसगढ़ में एक दिन में 11,447 नए संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में 91 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है.
उत्तर प्रदेश में भी एक दिन में 9,587 नए संक्रमित पाए गए हैं. कर्नाटक में 7,955 नए संक्रमित पाए गए हैं और 46 लोगों को महामारी लील गई. दिल्ली में भी एक दिन में रिकॉर्ड 8,521 कोरोना मरीज पाए गए हैं. केरल, आंध्र प्रदेश, तमिल नाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं बिहार में 2,174 नए मामले सामने आए हैं.
COVID19 Update: वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच देश में कुल 9,80,75,160 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें से 8.57 करोड़ को पहली डोज दी जा चुकी है और 1.23 करोड़ को दूसरी डोज मिली है. 9 अप्रैल को 34.15 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसमें से 30.06 लाख को पहला डोज और 4.07 लाख को दूसरी डोज दी गई है. महाराष्ट्र में अब तक 96.32 लाख को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ICMR के मुताबिक अब तक देश में 25,52,14,803 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 11,73,219 का कोरोना टेस्ट हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्यों से टेस्टिंग पर जोर देने की बात कही है.