COVID19 Update: एक दिन में 46,951 नए कोरोना मरीज, 212 लोगों की गई जान

COVID19 Update: महाराष्ट्र में 30,535 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटों में 99 लोगों की जान गई है. अब तक कुल 53,399 की मृत्यु हो चुकी है.

COVID19 Update, corona, covid 19, corona cases in mp, corona cases

Picture: PTI

Picture: PTI

COVID19 Update: कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आए हैं . देश में कुल संक्रमण के मामले अब तक 1,16,46,081 हो गए हैं जिसमें से 3,34,646 लोगो का इलाज चल रहा है और 1,11,51,468 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 212 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. इसके साथ ही अब देश में कोविड-19 से कुल 1,59,967 लोगों की जान चली गई है. लगातार बढ़ते मामलों की वजह से रिकवरी रेट घटकर 95.75 फीसदी पर आ पहुंचा है. फरवरी के दौरान रिकवरी रेट 97 फीसदी से भी ज्यादा हो गया था.

पिछले 130 दिनों में एक दिन में रिकॉर्ड किए ये सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. इससे पहले 12 नवंबर 2020 को 47,905 नए मरीज मिले थे. वहीं 212 मृत्यु का आंकड़ा पिछले 72 दिनों में सबसे ज्यादा है.

COVID19 Update: इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण

महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. राज्य में 30,535 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.79 लाख हो गई है. इसमें से 22.14 लाख ठीक हो चुके हैं और 2.11 लाख का इलाज चल रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 99 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 53,399 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

पंजाब में 2,644 नए संक्रमण का पता चला है और एक दिन में 44 लोगों की जान गई है. राज्य में मृत्यु दर 2.97 फीसदी है जो अन्य सभी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.
एक दिन में केरल में 1,875 नए मरीज मिले हैं, कर्नाटक में 1,715 और तमिल नाडि में 1,289 नए मामले सामने आए हैं. वहीं गुजरात में 1,580, छत्तिसगढ़ में 1,000 और राजधानी दिल्ली में 823 नए  मरीज मिले हैं.
ICMR के मुताबिक देशभर में कल 8,80,655 सैंपल की जांच की गई है. जिसके साथ ही कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 23.44 करोड़ के पार निकल गया है.

रविवार को वैक्सिनेशन सुस्त

COVID19 Vaccination Update: छुट्टी होने की वजह से अक्सर रविवार को वैक्सीनेशन में सुस्ती दर्ज की गई है. 21 मार्च को 4,62,157 लोगों को टीका लगाया गया है जिसमें से 4,49,115 को पहला डोज दिया गया है और 13,042 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. इसके साथ ही देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 4,50,65,998 हो गया है यानि 4.5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया गया है.
राजस्थान में 42.88 लाख को वैक्सीन लगाई गई है और महाराष्ट्र में अब तक 42.78 लाख को कोविड-19 का टीका लगा है.

जनता कर्फ्यू का एक साल पूरा

पिछले साल इसी तारीख यानि 22 मार्च 2020 को देशभर में जनता कर्फ्यू का ऐलान हुआ था जिसके तहत लोगों ने एक दिन के लॉकडाउन का पालन किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन बाद ही कोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था. 21 मार्च 2020 को भारत में 86 कोरोना मरीज मिले थे.
Published - March 22, 2021, 10:59 IST