COVID19 Update: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए

COVID19 Update: स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि नासिक में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

Coronavirus Update, corona, covid 19, corona virus, covid cases, corona cases

पिछले 37 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.18% थी, जो 2% से कम थी, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 1.13% है

पिछले 37 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.18% थी, जो 2% से कम थी, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 1.13% है

COVID19 Update: महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,338 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,56,899 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि नासिक में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण के चलते 15 और रोगियों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मृतकों की संख्या 2,262 हो गई है. उन्होंने कहा कि अब तक कुल 1,36,315 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. इनमें से 2,224 लोग बुधवार को ठीक हुए हैं.

लोगों को लगाया गया टीका
महाराष्ट्र में मंगलवार को 1,89,001 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया और इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 47,80,402 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अधिकारियों ने बुधवार को जारी डेटा के आधार पर यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बुधवार को टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज होगी, क्योंकि गढ़चिरोली, गोंदिया, जलगांव, हिंगोली, जालना, नंदुरबार, उस्मानाबाद, भंडारा और सिंधुदुर्ग जैसे जिलों में कम संख्या में लोग टीका लगवाने आए.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके कुछ स्थानीय कारण हैं. कुछ त्यौहार आने के कारण भी लोग टीका लगवाने नहीं आए. हमें आगामी कुछ दिनों में लाभार्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.’’

राज्य में बुधवार को संक्रमण के 31,855 नए मामले सामने आए, जो कि पिछले साल महामारी फैलने के बाद से एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं.

छत्तीसगढ़ में 2106 नए मामले सामने आये
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2106 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,29,694 हो गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राज्य में बुधवार को 49 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 430 लोगों ने घर पर पृथकवास की अवधि पूर्ण की. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 28 और मरीजों की मौत हुई है.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 2106 नये मामले आए। इनमें रायपुर जिले से 573, दुर्ग से 793, राजनांदगांव से 126, बालोद से 22, बेमेतरा से 52, कबीरधाम से आठ, धमतरी से 42, बलौदाबाजार से 29, महासमुंद से 76, गरियाबंद से 19, बिलासपुर से 101, रायगढ़ से 16, कोरबा से 17, जांजगीर—चांपा से 19, मुंगेली से पांच, गौरेला पेंड्रा मरवाही से चार, सरगुजा से 46, कोरिया से 28, सूरजपुर से 39, बलरामपुर से छह, जशपुर से 35, बस्तर से 20, कोंडागांव से चार, दंतेवाड़ा से तीन, सुकमा से एक, कांकेर से 14, नारायणपुर से तीन, बीजापुर से तीन और अन्य राज्य से दो मामले शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,29,694 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,13,749 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 11,934 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 4011 लोगों की मौत हुई है.

राज्य में अभी तक रायपुर जिले में सबसे अधिक 60,805 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 857 लोगों की मौत हुई है.

Published - March 25, 2021, 08:43 IST