देश के इस राज्‍य में पिछले 24 घंटे में आए 10 हजार से ज्‍यादा मामले, सीएम बोले बेहद खतरनाक हैं हालात

COVID19 Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,732 नए मामले दर्ज किए गए जो एक दिन में आए अब तक के सबसे अधिक मामले हैं.

COVID-19, corona cases in india, covid 19, covid 19 cases in india, corona

Picture: PTI

Picture: PTI

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,732 नए मामले दर्ज किए गए जो राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सबसे अधिक मामले हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा कि शहर में महामारी की चौथी लहर ‘‘बहुत खतरनाक’’ है और यह बहुत तेजी से फैल रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10-15 दिनों में मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में शहर में 10,732 मामले दर्ज किए गए.’’

दिल्ली में इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 8,593 मामले 11 नवंबर 2020 को सामने आए थे जबकि 19 नवंबर को शहर में कोविड-19 से 131 लोगों की मौत हुई जो अभी तक एक दिन में मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘10,732 मामले आने से एक दिन पहले पहले दिल्ली में करीब 7,900 और उससे एक दिन पहले 8,500 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे.’’

शनिवार को शहर में 7,897 नए मामले आए थे और 39 लोगों की मौत हुई. इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 10.21 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8,521 मामले आए थे और 39 लोगों की मौत हुई थी. उस दिन इस साल एक दिन में पहली बार 8,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे.

मिजोरम में 29 नए मामले सामने आए
मिजोरम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,612 हो गई. नए मामलों में तीन बच्चे और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 28 मामले आइजोल से और एक मामला मामित जिले से सामने आया है.उन्होंने कहा कि इनमें से आठ लोगों ने यात्रा की थी, वहीं चार लोग संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के दौरान संक्रमित पाए गए. अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि शेष 17 लोग संक्रमण की चपेट में कैसे आए.

Published - April 11, 2021, 01:44 IST