COVID19 Update: देश में एक दिन में कोरोना के 59,118 नए मामले सामने आए

COVID19 Update: सरकार के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के एक दिन में 59,118 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले बढ़कर 1,18,46,652 पहुंच गए हैं.

Coronavirus Update, corona, covid 19, corona virus, covid cases, corona cases

पिछले 37 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.18% थी, जो 2% से कम थी, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 1.13% है

पिछले 37 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.18% थी, जो 2% से कम थी, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 1.13% है

COVID19 Update: सरकार के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के एक दिन में 59,118 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,18,46,652 पहुंच गए हैं. वहीं 257 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,60,949 हो गई है. इसी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 4,21,066 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1,12,64,637 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.

संक्रमितों की संख्या बढ़ी
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,042 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी छह लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4974 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 62 बनी हुई है. अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में प्रशासन ने अभी तक 3.10 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है.

उन्होंने बताया कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बृहस्पतिवार तक कुल 12,504 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके थे. कम से कम 5,725 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं, किसी बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष की आयु तक के 4065 लोगों को भी टीके लगाए गए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के 3318 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,318 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,99,341 हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सात और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,420 हो गई. ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 2.14 प्रतिशत है.

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,70,830 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 90.47 प्रतिशत है. जिले में अभी 22,091 लोगों का इलाज चल रहा है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 48,292 मामले सामने आए हैं तथा 1,215 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है.

Published - March 26, 2021, 11:07 IST