COVID19 Update: महाराष्‍ट्र में कोविड के 28699 नए मामले सामने आए

COVID19 Update: महाराष्ट्र में कोविड-19 के दैनिक मामले तेजी से बढ़े हैं. राज्‍य में 28,699 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है.

Coronavirus Update, corona, covid 19, corona virus, covid cases, corona cases

पिछले 37 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.18% थी, जो 2% से कम थी, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 1.13% है

पिछले 37 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.18% थी, जो 2% से कम थी, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 1.13% है

COVID19 Update: देश के कई राज्यों में कोविड-19 (COVID19 ) के दैनिक मामले तेजी से बढ़े हैं. अलग-अलग राज्यों की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन और स्वास्थ्य अधिकारियों से यह जानकारी मिली है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28,699 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की यह संख्या पिछले साल के 20 नवंबर के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है. यहां अब 2,30,641 मरीजों का उपचार चल रहा है. मुंबई में 3,514 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे में 5,722 नए मामले सामने आए. कर्नाटक में चार महीने के अंतराल के बाद कोविड-19 के 2,010 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि यहां अब 15,595 मरीजों का उपचार चल रहा है.

केरल में कोविड-19 के 1,985 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख से ज्यादा हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,517 हो गई.

ओडिशा में कोविड-19 के 113 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां 3,39,076 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां अब 898 मरीजों का उपचार चल रहा है.

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 492 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हालिया बुलेटिन में बताया गया कि यहां अब 2,616 मरीजों का उपचार चल रहा है.

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 157 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,679 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यहां अब 1,410 मरीजों का उपचार चल रहा है.

सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां 6,208 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 42 मरीजों का उपचार चल रहा है.

Published - March 24, 2021, 08:55 IST