Covid Vaccine Update: 1 मई से वैक्सीनेशन के लिए केंद्र ने राज्यों को जारी किए दिशानिर्देश, यहां जानिए क्या हैं नए बदलाव

Covid Vaccine Update: केंद्र ने राज्यों को वैक्सीनेशन के लिए व्यापक निर्देश जारी किए हैं. राज्यों से बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन केंद्र खोलने के लिए कहा गया है.

vaccine, vaccination, 3rd phase of vaccination, covid-19, covid deaths, new covid cases

Picture: PTI

Picture: PTI

Covid Vaccine Update: 1 मई से शुरू होने वाले कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. केंद्र ने राज्यों को कोविन प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटरों का पंजीकरण करने को कहा है ताकि इस कार्यक्रम को मिशन मोड की तरह चलाया जा सके. इसके साथ ही 18 साल से लेकर 45 साल के सभी लोगों को कोविन एप पर पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत करने के भी निर्देश दिए हैं.

28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू

जानकारी के लिए बता दें कि इस संबंध में गठित उच्च स्तरीय कमेटी की शनिवार को बैठक हुई है. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, प्रौद्योगिकी एवं डेटा प्रबंधन संबंधी सशक्त समूह के अध्यक्ष डॉ आर एस शर्मा शामिल हुए. इस बैठक के बाद डॉ आर एस शर्मा ने बताया कि कोविन प्लेटफॉर्म अब तैयार है. यह बिना किसी बाधा के व्यापक स्तर पर काम कर रहा है. 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के नए चरण की जटिलताओं को संभालने के लिए भी यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से तैयार है. वैक्सीनेशन के लिए योग्य लोग 28 अप्रैल से अपना पंजीकरण करवा सकेंगे.

जारी किए गए दिशा निर्देश

केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, सरकारी व निजी वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीनेशन के इस फेज की तैयारी पूरी होनी चाहिए ताकि लोगों को टीका लगवाने में कोई मुश्किल न हो. इसके साथ ही केंद्रों पर वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता और उसकी निगरानी के लिए भी तंत्र विकसित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही केंद्रों पर आने वाली भीड़ के प्रभावी प्रबंधन के लिए कानून एवं व्यवस्था संबंधी प्राधिकरणों के साथ समन्वय स्थापित करने की भी पूरी तैयारी होनी चाहिए.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी वैक्सीनेशन की इजाजत दे दी है. 18 साल से ऊपर के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगाई जानी है. इसके लिए सरकार बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है.

(इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार)

Published - April 25, 2021, 07:43 IST