कोविड वैक्सीन - हो जाएं तैयार, इस तारीख से CoWIN पर करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Vaccine Registration on CoWIN: सरकार ने जानकारी दी है कि इसके लिए प्रक्रिया और जरूर डॉक्यूमेंट वही रहेंगे जो अब तक रहे हैं. 

UCO bank, FD, INTEREST RATES, UCOVAXI-999

Picture: PTI

Picture: PTI

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो अब बस कुछ ही दिन का इंतजार करना होगा. सरकार ने ऐलान किया है कि कोविन पर 28 अप्रैल से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. सभी वयस्कों के लिए कोविन प्लेटफॉर्म (CoWIN Platfrom) और आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) के जरिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

सरकार ने जानकारी दी है कि इसके लिए प्रक्रिया और जरूर डॉक्यूमेंट वही रहेंगे जो अब तक रहे हैं.

केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया है. हालांकि सरकार सिर्फ 45 वर्ष से ऊपर वालों और हेल्थ कर्मियों का टीककारण मुफ्त में करेगी. वहीं कई राज्यों ने अपनी ओर से मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि पहले खबरें आईं थी कि 24 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, इसी पर सफाई देते हुए सरकार ने खुलासा किया ये गलत है और कोविन और आरोग्य सेतु पर रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा.

कोविन (CoWIN Platfrom) पर कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं. इसमें उम्र और कुछ अन्य फीचर जोड़े गए हैं. कोविन प्लेटफॉर्म बढ़ती डिमांड के लिए पूरी तरह तैयार है.

आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रही वैक्सीन कोविशील्ड के उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट (SII) ने राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत 400 रुपये प्रति डोज रखी है जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए ये 600 रुपये प्रति डोज है. उनके सप्लाई के 50 फीसदी में से राज्य और अस्पतालों को दिए जाएंगे. बाकी 50 फीसदी केंद्र सरकार को मुहैया कराया जाएगा.

Published - April 22, 2021, 04:48 IST