महंगा या सस्ता, विदेशी वैक्सीन के लिए चुकानी होगी कितनी रकम?

COVID Vaccine: EU में फाइजर ने वैक्सीन की कीमत 12 यूरो प्रति डोज से बढ़ाकर 19.5 यूरो कर दी है-1079.59 रुपये प्रति डोज से बढ़ाकर 1754.34 रुपये

UCO bank, FD, INTEREST RATES, UCOVAXI-999

Picture: PTI

Picture: PTI

COVID Vaccine: भारत में कोविड-19 वैक्सीन आपूर्ति की ओर बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने विदेश में बनी और वहां के दवा रेगलुटेर्स से मंजूरी पा चुकी वैक्सीन को भारत लाने की तैयारी कर ली है. सरकार ने कहा है कि ऐसी वैक्सीन जिन्हें US, UK, यूरोप, जापान के दवा रेगुलेटरों और WHO से मंजूरी प्राप्त है उन्हें भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी की प्रक्रिया में ढील दी जाएगी. इससे जल्द से जल्द इन वैक्सीन का इस्तेमाल भारत में हो सकेगा. लेकिन क्या ये वैक्सीन किफायती हैं या महंगी? इन वैक्सीन की क्या कीमत हो सकती है?

इससे पहले जान लेते हैं वैक्सीन को मंजूरी देने की प्रक्रिया में तेजी कैसे आएगी.

COVID Vaccine: क्या ढील दी गई है?

भारत में किसी वैक्सीन को मंजूरी के लिए विदेश के क्लिनिकल ट्रायल के डाटा के साथ ही देश के अंदर भी क्लिनिकल ट्रायल करने पड़ते हैं. इसे क्लिनिकल ट्रायल की ब्रिजिंग कहते हैं. नए आदेश के बाद जिन वैक्सीन को विदेश में मंजूरी मिल चुकी है उन्हें भारत के अंदर किए जाने वाले इस क्लिनिकल ट्रायल में ढील दी गई है.

जिन 100 लोगों को सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी उनपर 7 दिन के बाद वैक्सीन के असर का आंकलन किया जाएगा और सही नतीजे होने पर आगे इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलेगी. मंजूरी के बाद भी इन कंपनियों को भारत में इससे बड़े स्तर पर क्लिनिकल ट्रायल करना होगा लेकिन वो इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के समानांतर चलता रहेगा.

टीके की क्या होगी कीमत?

भारत में सबसे ज्यादा संभावनाएं अमेरिकी रेगुलेटर US FDA से मंजूरी पा चुकी फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNtech) और मॉडर्ना (Moderna) की वैक्सीन आने की है. जॉन्सन एंड  जॉन्सन की वैक्सीन को भी मंजूरी मिली हुई है लेकिन कल ही US FDA ने इसके इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगाई है क्योंकि ब्लड क्लॉटिंग के 6 मामले पाए गए हैं, हालांकि ये आम नहीं है. इस वैक्सीन की कीमत 10 डॉलर या भारतीय करेंसी में  751.58 रुपये के करीब आएगी. इस वैक्सीन की सिर्फ एक डोज दी जाती है.

COVID Vaccine: जनवरी में फाइजर की वैक्सीन की ऊंची कीमत की वजह से ही सरकार ने इससे हाथ पीछे खींचे थे. तब फाइजर की वैक्सीन की कीमत 1,400 के करीब रहने का अनुमान लगाया जा रहा था. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यूरोपीय युनियन के साथ किए कॉन्ट्रैक्ट में वैक्सीन की कीमत में 60 फीसदी का इजाफा किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बुलगारिया के प्रधानमंत्री ने बताया है कि फाइजर ने वैक्सीन की कीमत 12 यूरो प्रति डोज से बढ़ाकर 19.50 यूरो कर दी है. भारतीय करेंसी में समझें तो 1079.59 रुपये प्रति डोज से बढ़ाकर इसकी कीमत 1754.34 रुपये कर दी है.  कोरोना से सुरक्षा दिलाने में फाइजर की वाक्सीन 95 फीसदी सफल रही है. इस वैक्सीन को 21 दिन के अंतराल पर दूसरा डोज दिया जाता है.

मॉडर्ना की वैक्सीन के लिए 2,348-2,715 रुपये प्रति डोज की कीमत बताई गई थी. ये वैक्सीन 28 दिनों के अंतराल पर दी जाती है और इसकी कारगर क्षमता 94.1 फीसदी है.

हाल ही में भारत से शर्तों के साथ स्पुतनिक V को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. रूस की इस वैक्सीन के लिए 10 डॉलर की कीमत है – INR में 751.58 रुपये.

यूके में फाइजर और मॉडर्ना के अलावा एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को भी दवा रेगुलेटर MHRA से मंजूरी मिली हुई है. एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड को भारत में इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे सीरम इस्टिट्यूट बना रहा है.

COVID Vaccine: भारत में सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही है तो वहीं प्राइवेट सेंटर्स पर अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज की सीमा तय की गई है.

यूरोपीय मेडिसंस एजेंसी ने 4 वैक्सीन को मंजूरी दी है जिसमें मॉडर्ना, जैनसन, और वैक्सजिवेरिया शामिल हैं. वैक्सजिवेरिया एस्ट्राजेनेका की ही वैक्सीन है तो वहीं चौथी वैक्सीन है कॉमिर्नेटी (Comirnty). EMA की वेबसाइट के मुताबिक इस वैक्सीन को कोरोना संक्रमण रोकने में 95 फीसदी सफलता मिली है.

इसके अलावा WHO से मंजूरी मिली वैक्सीन को भी भारत में फास्ट-ट्रैक के तहत मंजूरी दी जाएगी. WHO की वेबसाइट के मुताबिक 18 फरवरी 2021 तक कुल 7 तरह की वैक्सीन को इस्तेमाल में लाया जा रहा है. वहीं, जापान में फाइजर की ही वैक्सीन इस्तेमाल में लाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में एक दिन में 1.84 लाख से ज्यादा नए मरीज

Published - April 14, 2021, 11:40 IST