Covid Vaccination के लिए इस राज्‍य ने महिलाओं के लिए शुरू की विशेष 'पिंक बूथ' की सुविधा

Covid Vaccination: महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उप्र सरकार द्वारा 'महिला स्पेशल' टीकाकरण बूथ शुरू किए जा रहे हैं

UP GOVT, CM, PINK BOOTH, VACCINATION, COVID, LADIES, WOMAN

PTI

PTI

Covid Vaccination: महिलाओं को कोविड रोधी टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से ‘पिंक बूथ’ की सुविधा शुरू की है, जहां केवल महिलाओं का ही टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए लखनऊ दो ‘पिंक बूथ’ बनाए गए हैं.

ये किया मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट

महिलाओं को कोविड रोधी टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से ‘पिंक बूथ’ की सुविधा शुरू की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्वीट किया, ”कोरोना महामारी से प्रदेश की मातृशक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उप्र सरकार द्वारा आज से सभी जिलों में ‘महिला स्पेशल’ टीकाकरण बूथ शुरू किए जा रहे हैं. सभी माताएं-बहनें यथाशीघ्र लगवाएं ‘टीका जीत का.”

दो करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी

सरकार ने सोमवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश में अब तक कोविड रोधी टीके की दो करोड़ दो लाख से अधिक खुराक लगाई जा जा चुकी हैं. आज से महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं.

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक राजधानी में महिलाओं के लिए दो ‘पिंक बूथ’ बनाए गए हैं.

सरकारी कर्मचारी की मौत पर ये लिया फैसला

कोरोना के कहर के बीच राहत देने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बीते दिनों UP सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि किसी भी राजकीय कर्मी की कोरोना (Covid-19) अथवा अन्य कारणों से मृत्यु की स्थिति में नियमानुसार परिवार के एक सदस्य को राजकीय सेवा में नौकरी दी जाएगी.

उन्होंने कहा है कि इसके अलावा, सरकारी अधिकारियों को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि ऐसे किसी भी राजकीय कर्मी की देय धनराशि बकाया ना रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दिवंगत राजकीय कर्मी से सम्बन्धित सभी प्रकरणों का समय-सीमा में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. इस संबंध में कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए.

Published - June 7, 2021, 07:02 IST