Covid Vaccination: ये हाउसिंग फाइनेंस कंपनी अपने कस्टमर्स को फ्री में लगवाएगी वैक्सीन

Covid Vaccination: कंपनियां अपने कर्मचारियों के साथ ही अपने कस्टमर्स और एजेंट्स को भी फ्री वैक्सीन लगवाने की मुहिम शुरू कर रही हैं.

CVC, vaccination, covid-19, MoHFW, private sector

COVID-19 Vaccine, PTI

COVID-19 Vaccine, PTI

Covid Vaccination:  कोविड की दूसरी लहर पूरे देश में तेजी से फैल रही है. ऐसे में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों और उनके परिवारीजनों को वैक्सीन लगवा रही हैं. ये कंपनियां वैक्सीनेशन (Vaccination) खर्च भी खुद ही उठा रही हैं.

इन कंपनियों में TCS, SBI, CTS, इंफोसिस और ICICI बैंक शामिल हैं. ये कंपनियां निजी अस्पतालों के साथ टाई-अप करके अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएंगी.

कस्टमर्स के लिए वैक्सीन

श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस (SHF) मोटे तौर सस्ते घरों के लिए कर्ज देने के कारोबार में है. कंपनी ने अपने मौजूदा, नए और पुराने सभी तरह के कस्टमर्स के वैक्सीनेशन (Vaccination) का खर्च खुद उठाने का फैसला किया है.

कंपनी का कहना है कि उनके इस उदाहरण के बाद दूसरी कंपनियों को भी ऐसा करने की प्रेरणा मिलेगी.

SHF के अधिकारियों ने मनी9 को बताया है कि उनके पास करीब 14,000 कस्टमर्स का बेस है. कंपनी के पास 31 दिसंबर 2020 तक कुल 800 एंप्लॉयी थे.

SBI जनरल लाइफ इंश्योरेंस

कुछ दिन पहले ही SBI जनरल लाइफ इंश्योरेंस ने ऐलान किया कि वह अपने कर्मचारियों के साथ ही अपने एजेंट्से का भी वैक्सीनेशन (Vaccination) कराएगी और इसका खर्च खुद उठाएगी.

SBI जनरल लाइफ इंश्योरेंस के एजेंट्स की संख्या श्रीराम के कस्टमर्स के मुकाबले 2-3 गुना ज्यादा है.

2 करोड़ रुपये खर्च करेगी SHF

श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रवि सुब्रह्मण्यम ने बताया, “कंपनी वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए हर लोन पर मोटे तौर पर करीब 1,000 रुपये खर्च करेगी और इसमें एक परिवार के दो सदस्य शामिल किए जाएंगे. हमारा अनुमान है कि इस तरह से वैक्सीनेशन (Vaccination) पर हमें करीब 2 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.”

रवि ने कहा, “अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में कस्टमर्स ज्यादा अच्छी वित्तीय हैसियत वाले नहीं होते हैं. ऐसे में निजी कंपनियों की सहायता से इन लोगों के वैक्सीनेशन (Vaccination) पर थोड़ा पैसा खर्च करने से इस तबके को एक बड़ी सुरक्षा मिलेगी.”

Published - April 30, 2021, 08:06 IST