Vaccine Certificate: कोविड-19 के खिलाफ जंग में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार हैं. दूसरी तरफ, कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट्स भी एक अहम दस्तावेज हैं. देश के बाहर जाने पर आपको इस सर्टिफिकेट को दिखाना पड़ता है. साथ ही कुछ मामलों में वैक्सीन सर्टिफिकेट होने पर आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दर या हाउस टैक्स में अतिरिक्त छूट जैसे फायदे भी मिलते हैं.
28 अप्रैल से 18 से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन की मुहिम शुरू हो जाएगी. अब 18 साल से ऊपर के लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे. ऐसे में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना न भूलें.
आप अपने मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से इस अहम दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, वैक्सीनेशन सेंटर आपके सर्टिफिकेट को जनरेट करते हैं. लेकिन, आप कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर भी इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं.
ये है प्रक्रियाः
स्टेप 1ः अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें
स्टेप 2ः एप खोलें और कोविन टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3ः वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4ः 14 अंक का लाभार्थी रेफरेंस नंबर डालें (जब आप वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर कराते हैं तब आपको ये नंबर मिलता है)
स्टेप 4ः गेट सर्टिफिकेट ऑप्शन पर क्लिक करें
कोविन पोर्टल के जरिए सर्टिफिकेट
वैक्सीनेशन के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक संदेश मिलेगा. इसमें आपके सर्टिफिकेट का डाउनलोड लिंक भी होगा.
ये लिंक आपको कोविन पोर्टल पर ले जाएगा.
स्टेप 1ः लिंक पर क्लिक कीजिए
स्टेप 2ः अपना मोबाइल नंबर डालिए
स्टेप 3ः अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
स्टेप 4ः OTP डालकर वेरिफाई करें
स्टेप 5ः अब आपके पास सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड कर लें
आप पहले और दूसरे डोज दोनों के बाद कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ले सकते हैं. इसकी प्रक्रिया वही है.