इस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, इन लोगों के बैंक खातों में भेजे जाएंगे एक-एक हजार रुपये

COVID Update: कोरोना के चलते अब शहरी और ग्रामीण रेहड़ी पटरीवालों के बैंक खाते में भी एक-एक हजार रूपए डालने का निर्णय लिया गया है.

MP, environment day, CM Shivraj singh chauhan, plantation

PTI

PTI

COVID Update: कोरोना वायरस के तेजी बढ़ रहे नये मामलों के मद्देनजर मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में लगाये गये कर्फ्यू के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ऐलान किया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रेहड़ी पटरीवालों को राहत प्रदान करने के लिए उनके खाते में एक-एक हजार रूपए डाले जाएंगे. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों के खाते में भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना निधि की एक किस्त भी शीघ्र ही डाली जाएगी.

चौहान ने मुख्यमंत्री निवास से प्रदेशवासियों के नाम जारी संदेश में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी काल के इन कठिनाइयों वाले समय में जीवनयापन के लिये भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने गरीबों को तीन महीने का राशन नि:शुल्क देने का फैसला किया है. भारत सरकार ने भी मई और जून दो माह का राशन नि:शुल्क देने निर्णय लिया है.’’

चौहान ने कहा, ‘‘इसके साथ शहरी और ग्रामीण रेहड़ी पटरीवालों के खाते में भी एक-एक हजार रूपए डालने का निर्णय लिया गया है. किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना निधि की एक किस्त भी शीघ्र ही डाली जाएगी. जनता को राहत देने के हरसंभव उपाय लगातार जारी रहेंगे.’’

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल दस-दस हजार रूपये दिए जाते हैं. इसमें से छह-छह हजार केन्द्र सरकार देती है, जबकि चार-चार हजार मध्य प्रदेश सरकार दो समान किस्तों में देती है.

चौहान ने कहा,‘‘ हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं. राहत की बात यह है कि अब लगातार संक्रमण दर कम होती चली जा रही है. 22 अप्रैल को यह 24.29 प्रतिशत था जो 25 अप्रैल को 23.01 हो गया.’’

मध्‍यप्रदेश में कोरोना के 13601 नए मामले सामने आए

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 13601 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,99,304 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 92 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,133 हो गयी है.

यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1826 नये मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 1802, ग्वालियर में 1220 एवं जबलपुर में 820 नये मामले सामने आये.

अधिकारी ने बताया कि अब तक 4,02,623 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 91,548 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को 11324 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Published - April 26, 2021, 08:36 IST