COVID Update: दूसरी लहर में पहली बार ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा

COVID Update: महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ में ठीक होने वाले लोगों की संख्या सामने आए नए मरीजों की संख्या से ज्यादा है. 

covid fight, covid-19, Madhya Pradesh, district committees, MP

PTI

PTI

COVID Update: कोरोना संकट के में उम्मीद की खबर है. भारत में एक दिन में 3.29 लाख नए मरीज मिले हैं जो पिछले 2 हफ्तों में सबसे कम आंकड़ा है. वहीं पिछले 24 घंटों में 3.56 लाख लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. यानी कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है कि ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है.

लगातार दूसरे दिन भारत में 4 लाख से कम मरीज सामने आए हैं. इससे पहले लगातार 4 दिन देश में एक दिन में 4 लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे थे.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,29,942 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,29,92,517 हो गई, जिनमें से 3,876 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 2,49,992 हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 37,15,221 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल मामलों का 16.16 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 3,56,082 लोग ठीक हुए हैं. अब तक 1,90,27,304 लोग रिकवर हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट फिर 82.75 फीसदी हो गया है.

दो महीने तक उपचाराधीन मामलों में लगातार वृद्धि के बाद, उपचाराधीन मामले कम हुए हैं.

ICMR के मुताबिक 10 मई को 18,50,110 सैंपल का कोविड टेस्ट हुआ है.

महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या सामने आए नए मरीजों की संख्या से ज्यादा है.

वैक्सीनेशन अपडेट

पिछले 24 घंटों में 25,03,756 वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 10.75 लाख को पहली डोज दी गई है जबकि 14.27 लाख को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई.

भारत में अब तक 17.27 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से 13.54 करोड़ को वैक्सीन की दोनो डोज दी गई है.

Published - May 11, 2021, 11:09 IST