COVID Update: केरल में संक्रमण के एक दिन में 27,000 के करीब नए मामले, हरियाणा में 55 लोगों की मौत

COVID Update: देशभर में 3.32 लाख नए मरीज जुड़े हैं जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. तो वहीं पिछले 24 घंटों में 2256 लोगों की मौत हुई है

COVID-19, corona cases in india, corona cases, covid 19,

COVID Update: केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,995 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 13.22 लाख हो गए. राज्य सरकार ने टीका खरीदने के लिए टीका निर्माओं से बातचीत करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा ,‘‘ हमने केन्द्र से अधिक टीके मांगे हैं और हमें शीघ्र जवाब मिलने की उम्मीद है. लेकिन हम केवल आवंटन के भरोसे नहीं बैठना चाहते.’’

मणिपुर में संक्रमण के 86 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 30,000 के पार पहुंच गए. संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या 381 हो गई. सिक्किम में संक्रमण के 124 नए मामले सामने आए,जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 6,970 हो गए.

हरियाणा में संक्रमण के 9,742 नए मामले सामने आए,जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 3,90,989 हो गए, वहीं 55 लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 3,583 हो गई.

असम में संक्रमण के 1,931 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 2,31,069 हो गए, वहीं दस लोगों की संक्रमण से मौत से मृतक संख्या 1,160 पर पहुंच गई.

COVID Update: देशभर की बात करें तो 3.32 लाख नए मरीज जुड़े हैं जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. तो वहीं कुल संक्रमण के मामले 1.62 करोड़ के पार निकल गए हैं जिसमें से 1.36 करोड़ ठीक हो चुके हैं हालांकि 24.22 लाख लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 2256 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में अब तक 1,86,928 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

वैक्सीनेशन की बात करें तो यहां देश में अब तक 13.23 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.

Published - April 23, 2021, 09:15 IST