COVID Update: भारत में एक दिन में 4,187 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाई है. ये एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं भारत में नए मामलों की संख्या लगातार 4 लाख से ऊपर बनी हुई है. लगातार तीसरी बार और अब तक चौथी बार भारत में एक दिन में कोरोना के मामलों की संख्या 4 लाख के पार रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4,01,078 नए मरीज मिले हैं.
कोरोना की वजह से अब तक भारत में 2,38,270 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले महाराष्ट्र में ही 74,413 लोगों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में 18,739 लोग जान गंवा चुके हैं तो वहीं कर्नाटक में ये आंकड़ा 17,804, तमिल नाडु में 15,171 और उत्तर प्रदेश में 14,873.
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 898 लोगों की मौत हुई, कर्नाटक में 592, उत्तर प्रदेश में 372 लोगों ने जान गंवाई है.
भारत में अब तक 2,18,92,676 लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो चुका है जिसमें से 1,79,30,960 लोग ठीक हो चुके हैं और 37,23,446 का इलाज चल रहा है. देश में एक्टिव मामले फिर 17 फीसदी के बार निकल गए हैं.
पिछले 24 घंटों में 3,18,609 मरीज ठीक भी हुए हैं.
ICMR के मुताबिक 7 मई को 18,08,344 सैंपल का कोविड-19 टेस्ट हुआ है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 54,022 नए मरीज मिले तो वहीं कर्नाटक में 48,781 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र में एक्टिव मामले 6.57 लाख से ज्यादा हैं और कर्नाटक में 5.36 लाख से ज्यादा. केरल में 4,02,997 एक्टिव मामले हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश में अभी 2,54,118 लोगों का इलाज जारी है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 27,763 नए मरीज मिले हैं जबकि 33,117 लोग ठीक हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में 22.97 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 13.09 को दूसरी डोज दी गई है. 9.87 लाख को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.
सरकार ने कहा है कि अब तक राज्यों को 17.49 करोड़ वैक्सीन दी गई है जिसमें से 16.65 करोड़ डोज का इस्तेमाल किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 84 लाख से ज्यादा कोविड वैक्सीन उपलब्ध हैं.