COVID Update: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 3,52,991 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 2,812 लोगों की जान गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 28 लाख को पार कर गई है. भारत में अब तक कुल 1,73,13,163 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है जिसमें से 1,43,04,382 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट में लगातार गिरावट आ रही है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 82.62 फीसदी है. वहीं 28,13,658 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 16.25 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं.
देश में अब तक 1,95,123 लोगों की जान कोरोना महामारी की वजह से चली गई है, मृत्यु दर 1.13 फीसदी है.
हालांकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी सुधार देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में 2,19,272 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
COVID Update: महाराष्ट्र में 66,191 नए मरीज मिले हैं और 832 लोगों की मौत हुई है. जबकि 61,450 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 206 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य में एक्टिव मामले 10.86 लाख को पार कर गए हैं और रिकवरी रेट घटकर 71 फीसदी के करीब हो गए हैं. वहीं 25,633 लोग ठीक भी हुए हैं.
दिल्ली में 22,933 लोग संक्रमित हुए तो वहीं 21,071 लोग ठीक भी हुए. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में 350 लोगों की मौत भी हुई है.
केरल, कर्नाटक में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं.
अक्सर रविवार के दिन टीकाकरण में सुस्ती दर्ज की जाती है. कल भी देश में सिर्फ 9.95 लाख वैक्सीन डोज लगाए गए हैं जिसमें से 6.85 लाख से ज्यादा को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई है तो वहीं 3.09 लाख से ज्यादा को दूसरी डोज लगाई गई.
देश में कुल 14.19 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है जिसमें से पहली डोज 11.49 करोड़ को दी गई है. गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई है. वहीं पश्चिम बंगाल में 99 लाख वैक्सीन डोज दी गई है.
ICMR के मुताबिक 25 अप्रैल को देश भर में 14,02,367 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया है. अब तक कुल 27.93 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.