COVID-19 Cases: देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 4.12 लाख नए मरीज सामने आए हैं और 3980 लोगों की मौत हुई है. ये दूसरी बार है जब भारत में 4 लाख से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं. भारत में अब तक 2,10,77,410 लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो चुका है जिसमें से 1,72,80,844 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोनी की चपेट में आकर अब तक 2,30,168 लोगों ने जान गंवाई है.
भारत में रिकवरी रेट फिर से 82 फीसदी के नीचे फिसल गया है और एक्टिव मामले 16.92 फीसदी हैं.
फिलहाल 35,66,398 लोगों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,29,113 लोग ठीक हुए हैं.
ICMR के मुताबिक पिछले 5 मई को कुल 19,23,131 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट (COVID-19 Test) हुआ है.
COVID-19 State Update: महाराष्ट्र में 57,640 नए मरीज मिले और लगभग 57 हजार की ठीक भी हुए हैं. लेकिन पिछले 24 घंटों में राज्य में 920 लोगों की मौत हुई है.
कर्नाटक में पहली बार 50 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां 50,112 नए मामले एक दिन में मिले और 346 लोगों की मौत हुई. यहां रिकवरी रेट 71 फीसदी पर आ गिरा है और 27.99 फीसदी एक्टिव मामले हैं
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मौत उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई जहां एक दिन में 353 लोगों ने जान गंवाई है. यहां 31,111 नए मामले सामने आए हैं और तकरीबन 40 हजार लोग ठीक हुए हैं.
केरल में भी लगातार मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है. यहां 41,953 लोग कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) पाए गए और 58 लोगों की मौत हुई.
राजधानी दिल्ली में 20,960 नए मरीज मिले और 311 लोगों की मौत हुई है.
देश के 12 राज्यों में एक्टिव मामले 1 लाख से ज्यादा हैं. इसमें महाराष्ट्र में 6.43 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है और कर्नाटक में 4.87 लाख लोगों का.
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 19.55 लाख लोगों को कोविड टीका लगाया गया है जिसमें से सिर्फ 8.99 लाख लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि 10.56 लाख को दूसरी डोज दी गई है. ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में दूसरी डोज लेने वालों की संख्या पहली डोज लेने वालों से कम है.
देश में अब तक 16,25,13,339 वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 3,15,38,488 को दोनों डोज दी गई है जबकि 13,09,74,851 को पहली डोज ही लगाई गई है.