देश में एक दिन में कोविड के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले सामने आए

COVID Update: देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,49,691 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,69,60,172 हुई है.

compensation, covid-19, covid deaths, central govt, Supreme Court, state govt

Picture: PTI

Picture: PTI

COVID Update: देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,49,691 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,69,60,172 हुई जबकि इस अवधि में 2767 मरीजों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 1,92,311 हुई. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 26,82,751 हो गई है. वहीं देश में उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 26,82,751 दर्ज की गई है.

ठाणे में 5192 नए मामले मिले

ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,192 मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र के इस जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या 4,46,376 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को सामने आए इन नये मामलों के अलावा संक्रमण से 46 और मरीजों की जान चली गई. जिल में मृतक संख्या बढ़कर 7,232 हो गई है. उन्होंने बताया कि ठाणे में संक्रमण से मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है.

जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों के ब्यौरे उपलब्ध नहीं कराए हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में, कोविड-19 के मामले 76,678 हैं और मृतक संख्या 1,447 है.

दिल्‍ली में 357 लोगों की हुई मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.27 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच रही है. राष्ट्रीय राजधानी में अभी 93,080 उपचाराधीन मामले हैं.

बुलेटिन में कहा गया है कि 22,695 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 74,702 नमूनों की जांच की गई और 35,455 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया.

हरियाणा सरकार ने उठाया ये कदम

हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए राज्य के सबसे अधिक प्रभावित छह जिलों के उपायुक्तों को अधिकार दिया कि वे चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा सकते हैं और कार्यालयों को ‘‘घर से काम’’ करने की प्रणाली लागू करने का आदेश दे सकते हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां कोरोना वायरस नियंत्रण समिति की राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, सोनीपत और रोहतक के उपायुक्तों को आवश्यकता पड़ने पर सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने के लिए कहा गया है, ताकि कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को काबू किया जा सके.

Published - April 25, 2021, 10:36 IST