Covid Update: देश में रिकॉर्ड 2.75 लाख नए मामले आए, 1,625 की हुई मौत

Covid Update: देश में सोमवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 275,306 नए मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्‍यादा मामले हैं.

COVID-19, corona cases in india, covid 19, covid 19 cases in india, corona

Picture: PTI

Picture: PTI

Covid Update: देश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 2,75,306 नए मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्‍यादा मामले हैं. इसी के साथ 1625 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 178793 पहुंच गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र और दिल्ली ने रविवार को कोविड -19 मामलों में सबसे ज्‍यादा मरीज सामने आए हैं. हालांकि, दिल्ली में 25,462 मामले आए और पिछले 24 घंटों में 161 मौतें हुईं. वहीं महाराष्ट्र में 68,631 संक्रमण के मामले आए और 503 मौतें हुईं.

पश्चिम बंगाल में 8,000 से ज्यादा मामले आए

पश्चिम बंगाल में 8,419 और तमिलनाडु में 10,723 मामले दर्ज किए गए. इधर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 27 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1749 तक पहुंच गयी जबकि 8690 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 324117 हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में नौ, भागलपुर में चार, दरभंगा में दो तथा बांका, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सहरसा एवं समस्तीपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई. राज्य में अबतक 1749 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

दिल्ली में बेड बढ़ाने पर सरकार का जोर

इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि शहर में अगले दो दिन में कोविड-19 रोगियों के लिए 1,400 से 2,000 बिस्तर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने यमुना क्रीड़ा स्थल और राष्ट्रमंडल खेलगांव का दौरा कर वहां कोविड देखभाल केन्द्र तैयार किए जाने की समीक्षा की. केजरीवाल ने कहा, ”लोगों के लिए हम अधिक से अधिक ऑक्सीजन बिस्तरों का प्रबंध कर रहे हैं. अगले दो दिन में 1,400 से 2000 बिस्तर उपलब्ध हो जाएंगे.” मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम यमुना क्रीड़ा स्थल और राष्ट्रमंडल खेलगांव में 500-500 बिस्तर तैयार कर रहे हैं जबकि दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में 100 बिस्तरों का इंतजाम किया जा रहा है.’’

Published - April 19, 2021, 07:34 IST