COVID Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं और 3915 लोगों की मौत हुई है. भारत में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब कोरोना के मामले 4 लाख के पार रहे हैं. इसी के साथ देश में एक्टिव मामले 36 लाख को पार कर गए हैं. कोरोना संक्रमण अब तक 2,34,083 लोगों की जान लील गया है.
देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,14,91,598 हो गई है जिसमें से 1,76,12,351 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 81.95 फीसदी है तो वहीं एक्टिव मामलों की दर 16.96 फीसदी है. फिलहाल 36,45,164 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 3,31,507 लोग ठीक भी हुए हैं.
ICMR के मुताबिक 18,26,490 सैंपल्स का टेस्ट 6 मई को किया गया है.
महाराष्ट्र में 62,194 नए मरीज मिले और 853 लोगों की मौत हुई है. इसके सापेक्ष 63,842 लोग ठीक हुए हैं.
कर्नाटक में अब कोरोना संकट गहरा रहा है. यहां एक दिन में 49,058 नए मरीज मिले हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या लगभग 18 हजार है. राज्य में 328 लोगों की मौत हुई. केरल में 42,464 नए संक्रमित मिले हैं.
उत्तर प्रदेश में 26,622 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 350 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 28,902 लोग ठीक भी हुए.
दिल्ली में 19,133 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 335 लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई. हालांकि यहां ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा आई है.
ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा में नए मामले 10 हजार से 20 हजार के बीच बने हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 23.70 लाख वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 13.10 लाख को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है जब पहली डोज लेने वालों की संख्या दूसरी डोज लेने वालों की तुलना में कम है.
पिछले 24 घंटे में 10.60 लाख को पहली डोज दी गई – यानी कल लगाए गए वैक्सीन में से सिर्फ 44.72 फीसदी को पहला डोज लगाया गया.
देश में अब तक कुल 16.49 करोड़ डोज दिए गए हैं 13.2 करोड़ को पहली डोज दी गई है और 3.28 करोड़ को दोनों डोज लगाई गई है.