Covid Update: देश में 2.60 लाख नए मरीज आए, दिल्ली में आंकड़ा 24 हजार के पार

गुजरे 24 घंटे में देश में कोविड के 2.6 लाख से ज्यादा नए मामले आए हैं. दूसरी ओर, हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर साबित हो रहा है.

Covid-19 Update, corona virus, covid 19, corona, corona cases in delhi, covid cases

एक व्यापक हेल्थ प्लान के साथ फिक्स्ड बेनिफिट प्लान से अपने और अपने परिवार को दोहरी सुरक्षा प्रदान कि जा सकती है.

एक व्यापक हेल्थ प्लान के साथ फिक्स्ड बेनिफिट प्लान से अपने और अपने परिवार को दोहरी सुरक्षा प्रदान कि जा सकती है.

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,61,500 नए मामले आए हैं और इस दौरान 1,501 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब भारत में कोविड के कुल मामले 1,47,88,109 पर पहुंच गए हैं. जबकि, यह वायरस देश में अब तक 1,77,150 लोगों की जान ले चुका है.

दूसरी ओर, सरकार की वैक्सीनेशन मुहिम के तहत अब तक 12,26,22,590 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
कोविड की दूसरी लहर फैलने में आ रही तेजी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा है कि “रोजाना आ रहे नए मामलों और डेली रिकवरी में बढ़ता अंतर यह दिखा रहा है कि संक्रमण रिवकरी के मुकाबले ज्यादा तेज रफ्तार से फैल रहा है.”

दूसरी चिंताजनक बात ये भी है कि कोविड से मौतों की संख्या भी 10.2 फीसदी की दर पर पहुंच गई है.

दिल्ली में बिगड़ रहे हालात
दूसरी ओर, दिल्ली में कोविड की स्थिति गंभीर होती जा रही है. शनिवार को दिल्ली में कोविड संक्रमण के 24,375 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस महामारी से एक दिन में 167 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली के हालात पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में कोविड की स्थिति काफी गंभीर है और पूरी कोशिश के बावजूद अस्पतालों में बेड्स की कमी है.

राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 24 फीसदी हो गया है. इसका मतलब ये है कि टेस्ट होने वाले हर चार में से एक शख्स में कोविड संक्रमण मिल रहा है.

पीएम मोदी रविवार को वाराणसी में कोविड के हालात पर करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कोविड के हालात की समीक्षा के लिए रविवार को एक मीटिंग कर रहे हैं. इस मीटिंग में उच्च अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर हिस्सा लेंगे.

Published - April 18, 2021, 10:36 IST