Covid Update: 24 घंटे में 2.56 लाख नए मामले आए और 1,700 से ज्यादा मौतें हुईं

महाराष्ट्र में कोविड के नए मामलों में गिरावट आई है. महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोविड के 58,924 नए मामले आए हैं.

covid update, Covid Update India, Coronavirus Cases in Maharashtra, Delhi lockdown, vaccination

Picture: PTI

Picture: PTI

देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट आई है. वर्ल्डोमीटर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड संक्रमण के 2,56,947 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही देश में कोविड के कुल मामले बढ़कर 1,53,14,714 पर पहुंच गए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते मरने वालों की तादाद 1,757 हो गई है जो कि अब तक का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. भारत में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की तादाद 1,80,550 पर पहुंच गई है.

दूसरी ओर, महाराष्ट्र में कोविड के नए मामलों में गिरावट आई है. महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोविड के 58,924 नए मामले आए हैं. इससे पहले रविवार को यहां 68,631 नए केस आए थे. हालांकि, गुजरे 24 घंटे में राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की तादाद 351 रही है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 240 लोगों ने जान गंवाई है. इससे एक दिन पहले यह संख्या 161 थी.

दिल्ली और केंद्र सरकार के बड़े ऐलान

इस बीच केंद्र और दिल्ली सरकार ने कोविड पर कंट्रोल के लिए दो बड़े कदमों का ऐलान किया है.

दिल्ली में एक बार फिर सख्ती लागू की गई हैं. दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. ये सोमवार रात 10 बजे से लागू हो गया है. लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर निकलने पर पाबंदी होगी. लेकिन, जरूरी सेवाओं के लिए छूट मिल सकती है. इस एक हफ्ते के लॉकडाउन में भी अधिकतर वही नियम लागू होंगे, जो वीकेंड लॉकडाउन के दौरान लागू हुए थे. कुछ दिनों पहले मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीकएंड कर्फ्यू का ऐलान किया था. अब बिगड़ते हालात के बीच दिल्‍ली में 26 अप्रैल तक पूर्ण कर्फ्यू (Curfew) लगाया गया है.

केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की इजाजत दे दी है. 1 मई से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में अब हर वयस्क वैक्सीन लगवा सकेगा. सरकार ने वैक्सीन्स को खुले मार्केट में बेचने की भी इजाजत दे दी है.

Published - April 20, 2021, 08:12 IST