अहमदाबाद के लोगों को लिए अच्छी खबर, रेमडेसिविर, ऑक्सीजन और प्लाजमा...सारी जानकारी एक ही पोर्टल पर

Helping COVID Patients: ऑक्सीजन या इंजेक्शन की उपलब्धता सहित सभी विवरण इस पोर्टल पर वेरिफाई कर के ही अपलोड किए जाते है.

Covid-19 Update, corona virus, covid 19, corona, corona cases in delhi, covid cases

एक व्यापक हेल्थ प्लान के साथ फिक्स्ड बेनिफिट प्लान से अपने और अपने परिवार को दोहरी सुरक्षा प्रदान कि जा सकती है.

एक व्यापक हेल्थ प्लान के साथ फिक्स्ड बेनिफिट प्लान से अपने और अपने परिवार को दोहरी सुरक्षा प्रदान कि जा सकती है.

अहमदाबाद में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सिर्फ अप्रैल महिने में ही कुल मामले करीब डेढ़ लाख तक पहुंच गए हैं. करीब 1100 लोगों की जान गई है. इस स्थिति में मरीज (COVID Patients) को उपचार के साथ साथ जरुरत होती है ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के इंजेक्शन की. लेकिन इस को लेकर लोगों को पता नहीं चलता कि कहां से मदद मिलेगी या जो नंबर उनके परिजनों और मित्रों ने मदद के लिए दिए हैं वो सही भी हैं या नहीं. इस स्थिति को ध्यान में रखकर लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए शहर के 15 पेशेवरों और युवाओं ने एक साथ आकर https://www.gujaratcovidsupport.org/ नामक एक वेबसाइट बनाई है.

पोर्टल पर मिलेगी क्या-क्या मदद?

इस पोर्टल में डॉक्टरोंरेमडेसिविर इंजेक्शनऑक्सीजन की सप्लाईटिफिन सर्विस और प्लाज्मा संबधित जानकारी प्रदान की जाती है. केवल नागरिकों की मदद के लिए स्वैच्छिक आधार पर शुरू की गईवेबसाइट के डेवलपर्स ने कहा कि ऑक्सीजन या इंजेक्शन की उपलब्धता सहित सभी विवरण वेरिफाई कर के अपलोड किए जाते है. वेबसाइट के प्रबंधन में शामिल मेहुल त्रिवेदी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में शहर के 6,000 से अधिक लोगों ने वेबसाइट की मदद ली है.

इस पोर्टल के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीज (COVID Patients) शहर में टिफिन सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों के बारे में जानकारी से लेकर फोन पर मार्गदर्शन देने वाले डॉक्टर का नाम और संपर्क नंबर भी पता कर सकते हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से प्लाज्मारेमडेसिविर इंजेक्शनमेडिकल स्टोरडॉक्टर ऑन कॉलऑक्सीजनमरीज के लिए टिफिन सेवा के बारे में विवरण उपलब्ध हैं. इसके साथ ही अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन कैसे प्राप्त करेंइस बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है.

एक वॉलेंटियर ने बताया कि कोरोना के उपचार से संबंधित विभिन्न जानकारी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उपलब्ध थी. हमने एक पोर्टल लॉन्च किया हैताकि व्यक्तिगत आधार पर सत्यापित करके हर जानकारी एक स्थान पर दी जा सके. विभिन्न वॉलेंटियर ऑक्सीजनप्लाज्माडॉक्टर ऑन कॉल जैसे अलग अलग टैब संभालते हैं.

Published - April 23, 2021, 02:03 IST