कोविड-19 संकट: किन देशों में सबसे ज्यादा संक्रमण, कहां वैक्सीनेशन में आई रफ्तार

COVID-19: भारत के जैसे ही कई अन्य ऐसे देश हैं जहां कोविड-19 के मामलों में चिंताजनक बढ़त देखने को मिली थी. कई देशों में अब नए मामलों की संख्या पीक के मुकाबले काफी कम है.

COVID-19, Black Fungus, corona patients, covid 19 cases, corona,

अभी तक, भारत का 28 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौता है. इन 28 देशों में से कई ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था Pixabay

अभी तक, भारत का 28 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौता है. इन 28 देशों में से कई ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था Pixabay

COVID-19 Global Update: कोरोना महमारी में क्या अमीर और क्या गरीब, बढ़ते संक्रमण ने समृद्ध देशों से लेकर विकासशील देशों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमर तोड़ दी है. भारत में अब तक 3,11,388 लोगों की मौत कोविड-19 संक्रमण की वजह से हुई है जो कुल मामलों का 1.15 फीसदी है. अब तक देश में 2.71 करोड़ लोगों को कोविड संक्रमण हो चुका है जिसमें से 89.66 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं.

वैक्सीनेशन के मोर्चे पर भारत में अब तक 20.06 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 4.35 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगी हैं. यानी, कुल आबादी में से लगभग 3 फीसदी का ही टीकाकरण पूरा हुआ है. हालांकि, भारत ने कोविशील्ड के दो डोज का अंतराल भी बढ़ाया है जिस वजह से दोनों डोज पाने वाले लोगों की संख्या कम है. इस बीच कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया है और इसके लिए गोल्बल वैक्सीन उत्पादकों से सीधे खरीद का रास्ता तलाश रहे हैं.

भारत के जैसे ही कई अन्य ऐसे देश हैं जहां कोविड-19 के मामलों में चिंताजनक बढ़त देखने को मिली थी. कई देशों में अब नए मामलों की संख्या पीक के मुकाबले काफी कम है.

अमेरिका में कोविड-19 स्थिति

अमेरिका में जहां जनवरी 2021 में लहर के पीक में एक दिन में 3 लाख तक नए मरीज सामने आ रहे थे, वहीं अब वहां 25-30 हजार नए मामले ही दिन के मिल रहे हैं. अमेरिका मे अब तक 6.05 लाख लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है और 3.39 करोड़ को संक्रमण हुआ है.

अमेरिका में आबादी के 39.5 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है जबकि 49.5 फीसदी को पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, 65 साल के ऊपर के 73.9 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. अमेरिका ने दिसंबर 2020 में ही वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी.

अमेरिका के बाद संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले भारत में ही हैं.

कोविड-19 अपडेट
देश कुल संक्रमण के मामले संक्रमण से मौत
U.S. 3.39 करोड़ 6.05 लाख
ब्राजील 1.61 करोड़ 4.52 लाख
भारत 2.71 करोड़ 3.11 लाख
फ्रांस 56 लाख 1.08 लाख
तुर्की 52.03 लाख 0.46 लाख
रूस 50.1 लाख 1.19 लाख
युनाइटेड किंग्डम 44.67 लाख 1.27 लाख

US के बाद ब्राजील में हुई सबसे ज्यादा मौत

ब्राजील में स्थिति अब भी गंभीर है. यहां एक दिन में 70-80 हजार नए मरीज मिल रहे हैं और रोजाना 2-2.5 हजार लोगों की संक्रमण से मौत हो रही है. देश में अब तक 4.52 लाख लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है जिस वजह से यहां मृत्यु दर अन्य देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है. ब्राजील में अब तक 1.61 करोड़ लोगों को कोविड-19 हो चुका है.

यहां 20 मई तक कुल 5.51 करोड़ वैक्सीन डोज ही लगाई गई है. न्यू यॉर्क टाइम्स की डेटा के मुताबिक यहां प्रति 100 व्यक्ति 28 को वैक्सीन डोज लगी है.

जापान का कोरोना अपडेट

समृद्ध देशों की बात हो तो जापान का नाम पीछे नहीं रहता. जापान फिलहाल कोरोनावायरस की चौथी लहर का सामना कर रहा है. यहां अब तक 722,624 लोगों को कोरोना हो चुका है और 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. बढ़ते मामलों से बड़े शहरों में भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं. जापान के तोक्यो और ओसाका जैसे कई इलाकों में इमरजेंसी लागू है जो 31 मई की डेडलाइन से भी आगे बढ़ाई जा सकती है.

जापान में वैक्सीनेशन भी सुस्त है. यहां प्रति 100 व्यक्ति केवल 7.5 को ही वैक्सीन लगी है. जापान ने हाल ही में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की है और फाइजर और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को इसके लिए मंजूरी दी गई है. तोक्यो में दो महीने में ओलंपिक्स का आयोजन भी होना है जिसे 60-80 फीसदी लोग रद्द या टालने के पक्ष में हैं.

यूरोपीय देशों की स्थिति

युनाइटेड किंग्डम की बात करें तो यहां टीकाकरण तेजी से हुआ है. आबादी के 34 फीसदी हिस्से का टीकाकरण पूरा हो चुका है – यानी 34 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. देश में अब तक 44.61 लाख नए मरीज मिले हैं और 1.27 लाख की मौत हुई है.

जर्मनी में 36,62,568 लोगों को अब तक संक्रमण हुआ है और 88,161 लोग जान गंवा चुके हैं. यहां प्रति 100 व्यक्ति 55 को टीका लगाया जा चुका है. गौरतलब है कि कुल टीके के मुताबिक ये आंकलन किया जाता है.

फ्रांस में रोजाना 3,000 के करीब लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. यहां अब तक 56 लाख को संक्रमण हुआ और 1.08 लाख लोगों की मौत हुई है.

Published - May 26, 2021, 12:54 IST