Covid-19 Vaccine: नितिन गड़करी, नरेंद्र सिंह तोमर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

Covid-19 Vaccine: दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने लोगों से आग्रह किया कि देश को कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए टीका लगवाने की अपील की है

Covid-19 Vaccine, Corona Vaccine, Nitin Gadkari, Narendra Singh Tomar

Covid-19 Vaccine: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शनिवार को नागपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोविड-19 का टीका लगाया गया. वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी आज दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है.

सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री को टीके की पहली खुराक दी गई. उनके साथ उनकी पत्नी कंचन गडकरी ने भी टीका लगवाया.

इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी ने कहा, ‘‘अपनी पत्नी के साथ आज मैंने एम्स, नागपुर में कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ली। यह सुरक्षित है.’’

Covid-19 Vaccine: उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि देश को कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए टीका लगवायें.

गडकरी (63) ने कहा, ‘‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे टीकाकरण के लिए आगे आएं और देश को कोरोना से बचाने में योगदान दें.’’

उन्होंने टीके की पहली खुराक लेते हुए एक वीडियो भी साझा किया.

वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने भी वैक्सीन लगवाने के बाद अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में टीका लगवाया है.

(PTI इनुपट के साथ)

Published - March 6, 2021, 04:17 IST