Covid-19 Vaccine: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शनिवार को नागपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोविड-19 का टीका लगाया गया. वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी आज दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है.
सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री को टीके की पहली खुराक दी गई. उनके साथ उनकी पत्नी कंचन गडकरी ने भी टीका लगवाया.
इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी ने कहा, ‘‘अपनी पत्नी के साथ आज मैंने एम्स, नागपुर में कोविड-19 के टीके की पहली खुराक ली। यह सुरक्षित है.’’
आज सपत्नी नागपुर के एम्स में जाकर कोरोना वैक्सीन की पहला डोज लगवाई। यह सुरक्षित है, आप भी आगे आइये कोरोना वैक्सीन लगवाइये और देश को कोरोना से बचाने में अपना योगदान दीजिए। pic.twitter.com/jdhU1urBGJ
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 6, 2021
Covid-19 Vaccine: उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि देश को कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए टीका लगवायें.
गडकरी (63) ने कहा, ‘‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे टीकाकरण के लिए आगे आएं और देश को कोरोना से बचाने में योगदान दें.’’
उन्होंने टीके की पहली खुराक लेते हुए एक वीडियो भी साझा किया.
वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने भी वैक्सीन लगवाने के बाद अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में टीका लगवाया है.
नई दिल्ली के RML हॉस्पिटल जाकर #COVID19 से बचाव हेतु पहला टीका लगवाया।
PM श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है।
देश में ही निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
आप भी टीकाकरण अवश्य करवाएं।#LargestVaccinationDrive pic.twitter.com/xFlkvW6nLk— Narendra Singh Tomar (@nstomar) March 6, 2021
(PTI इनुपट के साथ)