Covid-19 Vaccine: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 1.8 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं. 1 मार्च से शुरू हुए दूसरे चरण के टीकाकरण के आंकड़ों के अनुसार, 60 साल से अधिक आयु के 16,16,920 लोगों और विभिन्न रोगों से पीड़ित 45 से अधिक उम्र के 2,35,901 लोगों को पहली खुराक दी गई है.
आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण अभियान के 48वें दिन यानि 4 मार्च को 13,88,170 टीके लगाए गए. 60 साल से अधिक आयु के 6,15,903 और विभिन्न रोगों से पीड़ित 45 से अधिक उम्र के 92,109 लोगों को पहली खुराक दी गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 68,53,083 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (HCW) को टीके की पहली खुराक और 31,41,371 HCW को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं, 60,90,931 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों (FLW) को पहली खुराक और 67,297 FLW को दूसरी खुराक दी गई है.
मंत्रालय ने बताया कि 16081 सत्रों में 10,56,808 लोगों (HCW और FLW) को पहली खुराक दी गई और 3,31,362 लोगों (HCW और FLW) को दूसरी खुराक दी गई.
किन राज्यों में तेजी से हो रहा है टीकाकरण
Covid-19 Vaccine: उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में कोरोना टीकाकरण सबसे ज्यादा हो रहा है हालांकि ये राज्य आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से भी सबसे बड़े हैं. 4 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ है – कुल 16,09,343 वैक्सीन लग चुकी है जिसमें से 2,83,269 को दूसरा डोज दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में कुल 15,92,712 वैक्सीन लगाई गई है, इसमें से 3,64,486 को दूसरा डोज लगा है.
कोरोना में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कुल 14,71,450 टीके लगाए गए हैं जिसमें से 12,54,197 को पहला डोज और 2,17,253 को दूसरा डोज दिया गया है. केरल में कुल 8,10,847 वैक्सीन लगाई गई है. कर्नाटक में भी आकंड़ा इसी के करीब है जहां सिर्फ 8,79,036 वैक्सीन लगाई गई है.
राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 4,99,770 वैक्सीन दी गई है जिसमें से 52,820 लोगों को दूसरा डोज मिला जबकि पंजाब में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा सिर्फ 2,35,698 ही है. तो वहीं गुजरात में कुल 14,21,761 वैक्सीन लगाई गई है.