Covid-19 Vaccination: 24 घंटों में 20 लाख से ज्यादा को लगी कोरोना वैक्सीन, एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा

Covid-19 Vaccination: राज्यों में राजस्थान वैक्सीनेशन में सबसे आगे है. राजस्थान में अब तक कुल 23,26,975 वैक्सीन लगाई गई है

Covid-19 Vaccination, Covid-19 Vaccine, Covid-19 Cases, Coronavirus Cases, covid-19 india,

Picture: PTI

Picture: PTI

Covid-19 Vaccination: देश में पहली बार एक दिन में 20 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई है. 9 मार्च के सुबह 8 बजे तक के अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 20,19,723 को वैक्सीन लगाई गई है. इसमें से 17,15,380 को पहला डोज दिया गया है जबकि 3,04,343  को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया है. इसी के साथ कुल वैक्सीनेशन की संख्या 2.30 करोड़ के पार निकल गया है.

राज्यों में कितनी तेजी से वैक्सीनेशन?

Covid-19 Vaccination: राज्यों में राजस्थान वैक्सीनेशन में सबसे आगे है. राजस्थान में अब तक कुल 23,26,975 वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 19,79,962 को पहला डोज मिला है और बाकियों को दूसरा डोज दिया गया है.

गुजरात में कुल 19.53 लाख को वैक्सीन लगाई गई है जबकि महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 19.40 लाख पर है. इनके बाद उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई है जहां 19.18 कुल वैक्सीनेशन हुआ है जिसमें से 15 लाख को पहला डोज दिया गया है. लेकिन पंजाब में सिर्फ 2.88 लाख वैक्सीनेशन लगी है जबकि राजधानी दिल्ली में 5.95 लाख वैक्सीन लगाई गई है.

24 घंटे में 15,388 नए कोरोना मामले

Covid-19 Update: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,388 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,44,786 हो गई. वहीं, 77 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,930 हो गई.

देश में अभी 1,87,462 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,08,99,394 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. भारत में फिलहाल रिकवरी रेट 96.93 फीसदी है. लगातार कई दिनों से 18,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे जिसमें आज के आंकड़े थोड़ी राहत दिखाते हैं.

वहीं 8 मार्च को 7.48 लाख सैंपल का टेस्ट किया गया है जिससे कुल सैंपल टेस्ट का आंकड़ा 22.27 करोड़ पहुंच गया है.

Published - March 9, 2021, 10:28 IST