दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू

Vaccination For Above 18: सरकार ने अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए स्कूलों को टीकाकरण केंद्र बनाया है.

vaccine, Pfizer Vaccine, pfizer, Corona Booster Dose, covid-19

Picture: PTI, फाइजर ने मांगी बूस्टर डोज के लिए इजाजत, सेन्ट्रल एजेंसीज ने कहा- फिलहाल इसकी जरूरत नहीं

Picture: PTI, फाइजर ने मांगी बूस्टर डोज के लिए इजाजत, सेन्ट्रल एजेंसीज ने कहा- फिलहाल इसकी जरूरत नहीं

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 टीकाकरण मुहिम (COVID-19 Vaccination Drive) का तीसरा एवं सबसे बड़ा चरण सोमवार सुबह शुरू हो गया, जिसके तहत 18 साल से 45 साल तक के आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा.

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में करीब 90 लाख लोग इस चरण में टीकाकरण के लिए पात्र हैं और तीसरे चरण में टीकाकरण के लिए 77 स्कूलों में पांच-पांच टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि सरकार ने अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण (Vaccination) के लिए स्कूलों को टीकाकरण केंद्र बनाया है. राष्ट्रीय राजधानी के करीब 500 केंद्रों में अभी तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा था.

अधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के आयुवर्ग में टीकाकरण के लिए पहले से पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

तीन बड़ी निजी अस्पताल श्रृंखलाओं-अपोलो, फोर्टिस और मैक्स ने 18 से 45 वर्ष के आयुवर्ग के लिए टीकाकरण शनिवार से ही सीमित केद्रों में शुरू कर दिया था.

दिल्ली सरकार ने टीकों की 1.34 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया था, जो आगामी तीन महीनों में मिलेगा.

इनमें से कोविशील्ड टीके की 67 लाख खुराक पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से खरीदी गई हैं.

अधिकारियों ने पहले बताया था कि तीन लाख खुराक की पहली खेप मई के पहले सप्ताह में दिल्ली पहुंचेगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अगले तीन महीनों के अंदर सभी वयस्कों को कोरोना वायरस के टीके लगाने के लिए एक योजना तैयार की गयी है.

Published - May 3, 2021, 11:02 IST