COVID-19 Vaccination: 1 मई से सभी वयस्कों को वैक्सीन, जानें CoWIN पर कैसे होता है रजिस्ट्रेशन

COVID-19 Vaccination: CoWIN पर एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम 4 लोगों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन हो सकता है.

covid 19, covid latest update, covid news, corona cases, corona new cases, unani medicines

मोदी सरकार ने कोरोना की वैक्सीन पर अब तक 9725 करोड़ किए खर्च

मोदी सरकार ने कोरोना की वैक्सीन पर अब तक 9725 करोड़ किए खर्च

CoWIN Registration:  1 मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में भारत में सभी वयस्कों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाई जा सकेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही सरकार ने वैक्सीन उत्पादकों से राज्यों को सीधे वैक्सीन खरीदने की छूट दे दी है. इसमें 50 फीसदी वैक्सीन केंद्र सरकार के लिए तय होंगी तो वहीं बाकी 50 फीसदी उत्पादन से राज्य खरीदारी कर सकते हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहम बैठक के बाद कहा है कि सरकार पिछले एक साल से कम से कम सयम में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रायसरत है. प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद ये फैसले लिए हैं.

देश में फिलहाल 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. CoWIN के मुताबिक कुल 73,638 सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें से 66 हजार से ज्यादा सरकारी सेंटर्स हैं. सरकारी सेंटर्स में मुफ्त में वैक्सीन लगेगी जबकि निजी सेंटर्स के लिए 250 रुपये प्रति डोज की उच्चतम सीमा तय की गई है.

कैसे कराएं वैक्सीन रजिस्ट्रेशन?

Vaccination Drive: आप कोविन की वेबसाइट ( https://selfregistration.cowin.gov.in/ ) से खुद ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर खुद ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं. आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद उसी नंबर पर OTP आएगी.

कितने लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं?

एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम 4 लोगों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. इस रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं भरना होगा. हालांकि, प्राइवेट अस्पताल में जाकर जब वैक्सीन लगवाएंगे तब एक डोज के लिए अधिकतम 250 रुपये देना पड़ सकता है जबकि सरकारी वैक्सिनेशन सेंटर में कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है.

किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत?

रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड में से किसी का भी इस्तेमाल कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

रजिस्ट्रेशन के बाद क्या है प्रक्रिया?

Vaccination Drive: लॉग-इन करने के बाद आप पिन कोड के जरिए या राज्य और जिला चुनकर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का अपाइंटमेंट ले सकते हैं. ऑनलाइन ही इस अपॉइंटमेंट की स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही इसे कैंसल करने या रीशेड्यूल करने की भी सुविधा है. हालांकि ध्यान रहे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Vaccine Registration) सिर्फ कोविन पोर्टल यानि वेबसाइट पर है, ऐप का इस्तेमाल रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं हो रहा.

दूसरा डोज कब लगेगा?

दूसरा डोज लगाने के लिए आपको खुद ही कोविन पोर्टल पर शेड्यूल चुनना होगा. अब कोविन पर अपने आप दूसरे डोज का शेड्यूल नहीं तय होगा. आपको याद दिलाने के लिए फोन पर एलर्ट वाले मैसेज आते रहेंगे.

Published - April 19, 2021, 08:40 IST