COVID-19 Update: एक दिन में आए 53,476 नए कोरोना मामले, पिछले 5 महीनों में सबसे ज्यादा

Coronavirus Cases: इससे पहले 22 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 54,366 कोरोना मरीज मिले थे. सितंबर में कोविड-19 संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए थे

covid test, RTPCR test, RTPCR cost, gujarat, UP, maharastra, rajasthan

Pic: PTI

Pic: PTI

Coronavirus Cases: देशभर में एक दिन में 53,476 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जो अक्टूबर 2020 के बाद एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इस साल पहली बार एक दिन में 50,000 से ज्यादा नए मरीज पाए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की वजह से 251 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब तक कुल 1,17,87,534 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है जिसमें से 3,95,192 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 3.35 फीसदी है. 1,12,31,650 लोग ठीक हो चुके हैं. लगातार बढ़ते मामलों की वजह से रिकवरी रेट में गिरावट आई है. रिकवरी रेट घटकर 95.28 फीसदी हो गई है.

इससे पहले 22 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 54,366 कोरोना मरीज मिले थे. वहीं सितंबर महीने में कोविड-19 संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल ही जानकारी दी है कि भारत में कोरोना वायरस के तकरीबन 771 वेरिएंट पाए गए हैं जिनमें से एक डबल म्यूटेंट वेरिएंट भी है. हालांकि मंत्रालय ने ये भी साफ किया है कि फिलहाल बढ़ते मामलों के पीछे नए वेरिएंट्स को वजह बताने के लिए डाटा काफी नहीं और इनमें कोई संबंध स्थापित नहीं हो पाया है.

Coronavirus Cases: इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना से स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है. यहां एक दिन में 31,855 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 95 लोगों की मौत हो गई है. पंजाब में भी 39 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है. राज्य में मृत्यु दर 2.94 फीसदी है जो अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. यहां एक दिन में 2,613 नए मरीज मिले हैं. केरल में 2,456 नए संक्रमित पाए गए हैं और छत्तिसगढ़ में 2,106 नए संक्रमित पाए गए हैं. कर्नाटक में 2,298, गुजरात में 1,790 और मध्य प्रदेश में 1,712 नए मामले पाए गए हैं. दिल्ली में भी 1,254 नए संक्रमित पाए गए हैं.

वैक्सीनेशन की रफ्तार

भारत में अब तक कुल 5,31,45,709 को कोविड-19 रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है. इसमें से 23,03,305 को पिछले 24 घंटों में वैक्सीन लगाई गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में पर्याप्त वैक्सीन है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन की आपूर्ति के लिए सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट से वैक्सीन एक्सपोर्ट पर रोक लगाने को कहा है. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मुहिम कोवैक्स (COVAX) में भी सप्लाई कम करेगी.

Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटों में 21.13 लाख को पहला डोज दिया गया है जबकि 1.89 लाख को दूसरा डोज लगाया गया है. महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन 50 लाख के पार निकल चुका है. वहीं राजस्थान में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंचने वाला है. राजस्थान में अब तक 49.94 लाख वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगी है.

24 मार्च तक कुल 23,75,03,882 सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है जिसमें से 10,65,021 का टेस्ट 24 मार्च को ही हुआ.

Published - March 25, 2021, 11:21 IST