COVID-19 Update: देश में पिछले 24 घंटों में 3.43 लाख नए मरीज सामने आए हैं. इसके सापेक्ष 3.44 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. भारत में अब तक कुल 2.4 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो चुका है और 2,62,317 लोगों की मौत. पिछले 24 घंटों में 4000 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं.
देश में फिलहाल 37,04,893 लोगों का इलाज जारी है. राहत की बात ये है कि एक्टिव मामलों में हल्की कमी आई है और ये कुल संक्रमण के 15.41 फीसदी पर आ गई है. इसी के साथ रिकवरी रेट भी सुधरी है. भारत में फिलहाल रिकवरी रेट 83.5 फीसदी पर है.
कुल 2.4 करोड़ संक्रमण के मामलों में से 2,00,79,599 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में कोविड (COVID-19) की वजह से मृत्यु की दर 1.09 फीसदी पर है.
ICMR के जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 मई को 18.75 लाख सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ है. देश में अब तक कुल 31.13 करोड़ सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.
पिछले 24 घंटों में 20.27 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई है. इसमें से 10.34 लाख को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 9.92 लाख को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
गौरतलब है कि कल ही सरकार ने कोविशील्ड की दो डोज के बीच के अंतराल को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने के एक्सपर्ट ग्रुप के सुझाव को मंजूरी दे दी है. यानी दूसरी डोज के लिए अभी और इंतजार करना होगा.
वहीं देश में अब तक कुल 17.92 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 13.87 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 4.05 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है.