कोविड-19: एक दिन में 1.32 लाख नए मरीज, 3207 लोगों की मौत

COVID-19: देशभर में अब तक 21.85 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 17.34 करोड़ को पहली डोज लगाई गई है. पिछले 24 घंटों में 23,97,191 लोगों को टीका लगाया गया.

COVID-19, Coronavirus, COVID, Corona cases, India COVID deaths

PTI

PTI

देशभर में कोविड-19 संक्रमण के 1.32 लाख नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही कुल संक्रमण का आंकड़ा 2.84 करोड़ हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3207 लोगों की मौत हुई है. 

संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन मृत्यु दर में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है. देश में अब तक 3,35,102 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है जिसके साथ ही मृत्यु दर बढ़कर 1.18 फीसदी पर आ गई है.

हालांकि, देश में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है. 2.84 करोड़ के कुल संक्रमण के मामलों में से 2,61,79,085 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 92.43 फीसदी हो गया है. यानी, हर 100 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति में से 92 लोग ठीक हो रहे हैं. 

पिछले 24 घंटों में 2,31,456 लोग ठीक हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों में 1.01 लाख की कमी आई है. 

देश में फिलहाल 17,93,645  लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 6.34 फीसदी है. 

पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

देश में पॉजिविटी रेट घटकर 6.57 फीसदी पर आ गया है. यानी हर 100 कोविड टेस्ट में करीब 7 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. पूरे सप्ताह में औसत पॉजिटिविटी रेट 8.21 फीसदी रही है

लगातार 9वें दिन देश में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम रहा है.

ICMR के मुताबिक 1 जून को 20,19,773 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया है. भारत में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं.

वैक्सीनेशन ड्राइव

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक 21.85 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 17.34 करोड़ को पहली डोज लगाई गई है और 4.51 करोड़ को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 23,97,191 लोगों को टीका लगाया गया. इसमें से 21,17,733 को पहली डोज लगाई गई है और 2,79,458 को दूसरी डोज लगी.

Published - June 2, 2021, 10:10 IST