COVID-19 Update: एक दिन में 26,291 नए कोरोना मरीज, लगातार 5वें दिन 20 हजार से ज्यादा मामले

COVID-19 Update: पिछले 24 घंटों में जहां महाराष्ट्र में 50 लोगों की कोरोना से जान गई, वहीं पंजाब में 20 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हई

COVID-19 Update, Corona Update, Covid-19 India, Covid-19 Cases, Vaccination, corona vaccine

Picture: PTI

Picture: PTI

COVID-19 Update: भारत में कोविड-19 मामलों में लगातार बढ़त दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में कुल 26,291 नए मामले सामने आए हैं जो साल 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मार्च में लगातार 5वें दिन कुल मामले 20 हजार से ज्यादा रहे हैं. देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,13,85,339 हो गई है जिसमें से 2,19,262 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,10,07,352 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

भारत में फिलहाल रिकवरी रेट घटकर 96.68 फीसदी हो गया है. 15 मार्च के सुबह 8 बजे तक के अपडेट (COVID-19 Update) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 118 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई है जिससे कुल मृतक संख्या 1,58,725 पर आ गई है. ये कुल मामलों का 1.39 फीसदी है. देश में अभी कुल 1.93 फीसदी एक्टिव मामले हैं.

COVID-19 Update: महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना से मृत्यु सबसे ज्यादा हुई है. पिछले 24 घंटों में जहां महाराष्ट्र में 50 लोगों की जान गई तो वहीं पंजाब में 20 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हई है. महाराष्ट्र में एक दिन में 7700 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं पंजाब में मृत्यु दर सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में कुल 1,27,480 लोगों का इलाज चल रहा है – ये देशभर के एक्टिव मामलों का 41.8 फीसदी है.

ICMR के मुताबिक 14 मार्च को 7,03,772 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट हुआ है. इसके साथ ही देश में अब तक का टेस्टिंग आंकड़ा 22.71 करोड़ के पार निकल गया है.

रविवार को वैक्सीनेशन रही सुस्त

14 मार्च को कुल 1,40,880 टीके लगाए गए जिसमें से 1,20,885 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है जबकि 19,995 को दूसरा इंजेक्शन दिया गया है. इससे पहले 12 मार्च को 20.54 लाख रिकॉर्ड वैक्सीनेशन (Vaccination) हुआ था. इसके साथ ही भारत में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2.99 करोड़ हो गया है जिसमें से 2.44 करोड़ को पहला डोज दिया गया है. राजस्थान में अब तक कुल 28,98,900 को टीका लगाया गया है जो देश में सबसे ज्यादा है. इसके बाद महाराष्ट्र है जहां कुल 28.32 लाख को टीका लगा है.

Published - March 15, 2021, 11:23 IST