Covid-19 Update: भारत में 18,327 नए मामले, उपचाराधीन मामले फिर बढ़े

Covid-19 Update: इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे के अंतराल में संक्रमण के 18,855 मामले सामने आए थे. लेकिन उसके बाद संख्या 18000 से नीचे ही थी

COVID-19, Black Fungus, corona patients, covid 19 cases, corona,

अभी तक, भारत का 28 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौता है. इन 28 देशों में से कई ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था Pixabay

अभी तक, भारत का 28 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौता है. इन 28 देशों में से कई ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था Pixabay

Covid-19 Update: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हो गई. देश में 36 दिनों के बाद संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ लगातार चौथे दिन उपाचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी. यह संख्या अब 1,80,304 पर पहुंच गयी है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी अद्यतन आकडों के अनुसार संक्रमण से 108 और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,656 हो गई.

इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे के अंतराल में संक्रमण के 18,855 मामले सामने आए थे. लेकिन उसके बाद प्रतिदिन नए मामलों की संख्या 18 हजार से नीचे ही रही थी.

रिकवरी रेट: 

संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,54,128 हो गई है और इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.98 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है.

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,80,304 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.61 प्रतिशत है.

Covid-19 Update: देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,06,92,677 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,51,935 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.

Published - March 6, 2021, 11:12 IST