Covid-19 Update: दिल्ली में पहली बार नए मरीजों का आंकड़ा 11,000 के पार पहुंचा, हरियाणा में रात का कर्फ्यू लगा

गुजरे 24 घंटे में कोरोना के 11,491 नए मामले आए हैं जो पिछले साल कोविड की शुरुआत के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालांकि, महाराष्ट्र में नए मामलों में हल्की गिरावट आई है.

covid-19, covid update, new cases, delhi covid cases, Delhi Night Curfew, haryana night curfew

देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे

देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे

भारत में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब दिल्ली कोविड संक्रमण का नया केंद्र बनकर उभर रही है. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 11,491 नए केस आए हैं जो कि इसका अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इन मामलों के आने के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 7.36 लाख पर पहुंच गए हैं. जबकि इससे मरने वालों की तादाद बढ़कर 11,283 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में ही दिल्ली में कोविड से 72 लोगों ने जान गंवाई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के हालिया जारी किए गए बुलेटिन से इसकी जानकारी मिली है. दूसरी ओर, हरियाणा रात का कर्फ्यू लागू करने वाला नया राज्य बन गया है.
पिछले साल की शुरुआत में देश में कोविड फैलना शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है जबकि दिल्ली में एक दिन में इसके 11,000 से ज्यादा मामले आए हैं.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कोविड पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं.

महाराष्ट्र में मिली राहत
हालांकि, देश में कोविड के सबसे ज्यादा कहर वाले राज्य महाराष्ट्र में थोड़ी राहत मिली है. महाराष्ट्र में नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है और गुजरे 24 घंटे में यहां 51,751 केस आए हैं. गुजरे 24 घंटे में महाराष्ट्र में 258 लोगों को कोविड से जान गंवानी पड़ी है. इससे एक दिन पहले रविवार को महाराष्ट्र में कोविड के 63,000 नए मामले सामने आए थे.

रेमडेसिविर के मैन्युफैक्चरर्स ने कहा, “हम पर भारी राजनीतिक दबाव”

उधर, रेमडेसिविर के निर्माताओं ने कहा है कि उन पर भारी राजनीतिक दबाव है. भारत में रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हेटेरो हेल्थकेयर और कमला फार्मास्युटिकल्स ने कहा है कि वे कंपनियों, विधायकों और सांसदों की इन इंजेक्शंस की मांग को खारिज कर रहे हैं. इन मैन्युफैक्चरर्स ने कहा है कि उन पर सभी पार्टियों की ओर से इस दवा के लिए कॉल्स आ रहे हैं. गौरतलब है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल कोरोना के इलाज में होता है.

हरियाणा में रात का कर्फ्यू
महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली की समेत दूसरे राज्यों की तर्ज पर हरियाणा ने भी सोमवार को रात के कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. राज्य में रात 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक रात का कर्फ्यू रहेगा. गुजरे 11 दिनों में हरियाणा में कोविड के एक्टिव केस दोगुने हो गए हैं. 1 अप्रैल को राज्य में कोविड के एक्टिव मामले 10,300 थे जो कि 11 अप्रैल को बढ़कर 20,000 पर पहुंच गए.

यूपी में 13,000 से ज्यादा नए मामले
उत्तर प्रदेश में भी गुजरे 24 घंटे में नए मामलों में इजाफा हुआ है. गुजरे 24 घंटे में यूपी में कोविड के 13,685 नए मामले आए हैं और इनसे 72 मौतें हुई हैं.

गुजरे 24 घंटे में उत्तराखंड में 1,334 नए मामले आए हैं और 7 मौतें हुई हैं.

Published - April 13, 2021, 06:49 IST