Covid-19 Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हॉस्पिटलों में कुछ घंटों के लिए ही बची है ऑक्सीजन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राज्य में महज कुछ घंटों के लिए ही ऑक्सीजन है और केंद्र को तत्काल उन्हें ऑक्सीजन मुहैया करानी चाहिए.

Delhi, Delhi CM,arvind kejriwal, lockdown, unlock, delhi, metro, malls

PTI

PTI

देश में कोविड के बिगड़ते हालात के बीच महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी की खबरें लगातार आ रही हैं. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राज्य में ऑक्सीजन का गंभीर संकट है.

उन्होंने कहा है, “दिल्ली में ऑक्सीजन का गंभीर संकट बना हुआ है. मैं फिर से केंद्र से फिर से अनुरोध करता हूं कि दिल्ली को तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए. कुछ अस्पतालों के पास महज कुछ घंटों की ही ऑक्सीजन बची है.”

उन्होंने एक ट्वीट करके हालात की गंभीरता की ओर इशारा किया है.

इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अस्पतालों में ऑक्सजीन की कमी की बात की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई को आने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा है कि सब अस्पतालों से SOS फोन आ रहे हैं.

सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा है, “सप्लाई करने वाले लोगों को अलग-अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है. ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा.”
इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक और ट्वीट करके कहा है, “मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि दिल्ली को तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराएं.”

दूसरी ओर, मंगलवार को रात 8.45 पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया है. राष्ट्र को संबोधन में पीएम मोदी ने कहा है कि ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए हर मुमकिन उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि बड़े पैमाने पर अस्पताल बनाने और बेड तैयार करने की भी कोशिश की जा रही है. उन्होंने ये भी कहा है कि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने और विदेशी वैक्सीन को फास्ट ट्रैक मंजूरी दी जा रही है.

पीएम ने अपने संबोधन में कहा है कि सब तक वैक्सीन पहुंचाने की कोशिश हुई है. दुनिया में सबसे तेजी से पहले 10 करोड़, फिर 11 और बाद में 12 करोड़ वैक्सीन डोज दिए गए हैं.

Published - April 20, 2021, 09:32 IST