COVID-19 Update: मध्‍य प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए

COVID-19 Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,69,391 तक पहुंच गयी है.

covid-19, kerala, Nagpur, maharashtra, covid deaths, covid new cases

Picture: PTI

Picture: PTI

COVID-19 Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,69,391 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,890 हो गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 259 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 199 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,69,391 संक्रमितों में से अब तक 2,60,477 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 5,024 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
उन्होंने कहा कि सोमवार को 510 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

छत्तीसगढ़ में 645 मामले आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 645 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,17,974 हो गई है.

राज्य में सोमवार को 35 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात मरीजों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 645 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 203, दुर्ग से 154, राजनांदगांव से 33, बालोद से छह, बेमेतरा से 11, धमतरी से 16, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से 19, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 50, रायगढ़ से 13, कोरबा से नौ, जांजगीर—चांपा से 21, मुंगेली से चार, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से 39, कोरिया से 12, सूरजपुर से 18, बलरामपुर से दो, जशपुर से सात, बस्तर से एक, दंतेवाड़ा से एक, कांकेर से सात, नारायणपुर से दो और अन्य राज्य से एक है.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,17,974 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,09,979 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 4098 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3897 लोगों की मौत हुई है.

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 57,344 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 818 लोगों की मौत हुई है.

Published - March 16, 2021, 08:59 IST