छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14250 नए मामले सामने आए, 73 लोगों की हुई मौत

Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 14,250 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

COVID-19, corona cases in india, covid 19, covid 19 cases in india, corona

Picture: PTI

Picture: PTI

Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 14,250 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,86,244 हो गई है. राज्य में बुधवार को 88 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2441 लोगों ने घरों में पृथक-वास में रहने की अवधि को पूरा किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 120 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 24 घंटे के दौरान 73 लोगों की तथा पिछले दिनों 47 लोगों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राज्य के कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के मीडिया प्रभारी डॉ सुभाष पांडेय की कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मृत्यु हो गई है.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 14,250 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 3960, दुर्ग से 1647, राजनांदगांव से 1254, बालोद से 326, बेमेतरा से 391, कबीरधाम से 265, धमतरी से 382, बलौदाबाजार से 686, महासमुंद से 300, गरियाबंद से 333, बिलासपुर से 923, रायगढ़ से 444, कोरबा से 741, जांजगीर चांपा से 448, मुंगेली से 333, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 123, सरगुजा से 214, कोरिया से 198, सूरजपुर से 271, बलरामपुर से 95, जशपुर से 461, बस्तर से 77, कोंडागांव से 84, दंतेवाड़ा से 67, सुकमा से सात, कांकेर से 177, नारायणपुर से 17, बीजापुर से नौ और अन्य राज्य से 17 मामले हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,86,244 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,62,301 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,18,636 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 5307 लोगों की मौत हुई है.

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,02,881 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 1366 लोगों की मौत हुई है.

नए प्रतिबंधों पर विचार करने का आग्रह
होटल एवं रेस्त्रां संघों के महासंघ ‘फेडरेशन आफ होटल एण्ड रेस्टारेंट एसोसियेसंस आफ इंडिया (एफएचआरएआई) ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में रेस्त्रां पर जो नये प्रतिबंध लगाये हैं उससे आतिथ्य क्षेत्र बरबाद हो जायेगा. संगठन ने राज्य सरकार से इन प्रतिबंधों को लेकर एक बार नये सिरे से विचार करने का आग्रह किया है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. इस पर अंकुश लगाने के लिये राज्य सरकार ने राजय में बुधवार रात से 15 दिन के लिये लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध लगाते हुये कफ्र्यू का एलान किया है.

Published - April 15, 2021, 07:24 IST