31 मई से दिल्ली में शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया, पहले कन्स्ट्रक्शन साइट और फैक्ट्रियां खोली जाएंगी

COVID-19: मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर कोविड-19 (COVID-19) के मामलों और संक्रमण दर में कमी का सिलसिला जारी रहा तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी.

RFID Tag, no entry in delhi, without RFID Tag, delhi, national capital, commercial vehicle

Picture: PTI

Picture: PTI

दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) के घटते मामलों को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 31 मई यानी सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाया जाएगा. सोमवार सुबह 5 बजे के बाद से कन्स्ट्रक्शन का काम शुरू किया जा सकता है. आपको बता दें, फैक्ट्रियां भी प्रथम चरण में खोली जाएंगी.

इससे पहले शनिवार को दिल्ली में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर कोविड-19 (COVID-19) के मामलों और संक्रमण दर में कमी का सिलसिला जारी रहा तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी.

सोमवार सुबह से शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में करीब 1072 नए कोरोना के मामले आए हैं. फिलहाल दिल्ली में संक्रमण का दर 1.5 फीसदी के करीब है. ऐसे में अब समय आ गया है कि दिल्ली शहर को अनलॉक किया जाए. उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा. इसके बाद दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक किया जाएगा. गौरतलब है कि डीडीएमए की आज बैठक हुई थी, जिसमें ये फैसले लिए गए.

मजदूर वर्ग का रखा जाएगा ध्यान

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जायेगा. लॉकडाउन खोलने में सबसे ज्यादा ख्याल दिहाड़ी और प्रवासी मजदूर वर्ग का रखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा- ‘कन्स्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों को एक सप्ताह के लिए खोला जाएगा. बाकी चीजों को विशेषज्ञों और जानकारों के सुझाव के आधार पर धीरे-धीरे अनलॉक किया जायेगा. ये प्रक्रिया तब तक चलेगी, जब तक कोरोना के मामले फिर से नहीं बढ़ने लगें.’

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो लॉकडाउन फिर से लगाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक जरूरत नहीं हो तब तक घरों से बाहर नहीं निकले.

24 घंटे में आए मात्र 1072 मामलें

दिल्ली में गुरुवार को पिछले 2 महीने के मुकाबले सबसे कम नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1072 नए मामले सामने आए, जबकि अब दिल्ली में रिकवरी रेट करीब तीन गुना तक बढ़ गया है. 24 घंटे में रिकवरी करने वाले मरीज 3,725 ठीक हुए हैं. वहीं, 117 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.50 फीसदी रह गया है.

कुल 13 लाख से अधिक लोग ठीक हुए

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 30 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस गुरुवार को मिले हैं. 24 घंटे में 1072 नए केस मिले, वहीं, 3725 रिकवर हुए, जबकि 117 की संक्रमण से मौत हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 14 लाख 22 हजार 549 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 13 लाख 82 हजार 359 लोगों इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 23 हजार 812 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में फिलहाल 19 हजार 148 का इलाज चल रहा है.

Published - May 28, 2021, 07:29 IST