भारत पहुंची स्पुतनिक V वैक्सीन की दूसरी खेप, अगले सप्ताह से होगी बाजार में उपलब्ध

COVID-19: रूसी राजदूत ने बताया कि, रूस में जुलाई, 2020 से लोगों के टीकाकरण के लिए यह वैक्सीन इस्तेमाल हो रही है.

Coronavirus, covid 19, corona cases in delhi, covid cases in delhi, corona cases

रूस की कोरोना वायरस की वैक्‍सीन स्पुतनिक V की दूसरी खेप भी रविवार को भारत पहुंच गई है. भारत में यह वैक्सीन हैदराबाद में विमान से पहुंची. इसके साथ ही भारत में रूसी राजदूत एन. कुदाशेव ने कहा है कि भारत में स्पुतनिक V वैक्‍सीन का उत्पादन बढ़ाकर हर साल 85 करोड़ डोज तक किए जाने की उम्मीद है.

नए स्ट्रेन के विरुद्ध है कारगर

रूसी राजदूत ने बताया कि, रूस में जुलाई, 2020 से लोगों के टीकाकरण के लिए यह वैक्सीन इस्तेमाल हो रही है. रूसी विशेषज्ञों ने कहा है कि यह कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन के खिलाफ भी प्रभावी है. रूसी राजदूत ने आगे कहा कि स्पुतनिक V ‘रूसी-भारतीय वैक्सीन’ है और उन्हें उम्मीद है कि भारत में इसका उत्पादन तेजी से बढ़ेगा.

1 मई को भारत पहुंची थी पहली खेप

रविवार को हैदराबाद में स्पुतनिक की दूसरी खेप पहुंची. वहीं भारत में इसकी पहली खेप 1 मई को सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी की क्लीयरेंस के बाद पहुंची थी. देश में वैक्‍सीन की किल्‍लत के बीच गुरुवार को केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि स्पुतनिक V वैक्‍सीन अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होगी.

995 रुपये हो सकती है स्पुतनिक V की कीमत

शुक्रवार को हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैब ने भारत में स्पुतनिक वैक्सीन लॉन्च की. डॉ. रेड्डीज लैब भारत में स्पुतनिक वैक्सीन के साथ पार्टनर है. भारत में इसकी कीमत जीएसटी सहित 995 रुपये हो सकती है. डॉ. रेड्डीज के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अगले 8 से 10 महीने में भारत को स्पूतनिक वैक्सीन की 25 करोड़ डोज मिलेंगी. हालांकि भारत में इसका उत्पादन जुलाई में शुरू हो पाएगा.

सिंगल डोज 80 परसेंट तक प्रभावी है स्पुतनिक V का लाइट वर्जन

रूसी राजदूत ने बताया कि भारत में जल्द ही रूस की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक लाइट को भी लाने की योजना है. रूस का दावा है कि स्पूतनिक V का लाइट वर्जन सिंगल डोज में ही कोरोना वायरस का काम तमाम कर देगा. रूस के अनुसार स्पुतनिक V का लाइट वर्जन सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन है, जो कि 80 परसेंट तक प्रभावी है. कंपनी का दावा है कि उसका लाइट वर्जन वैक्सीन दो डोज वाले टीकों की तुलना में अधिक कारगर है. स्पूतनिक के इस लाइट वर्जन वैक्सीन को रूसी सरकार की मंजूरी भी मिल गई है.

सबके लिए एक ही होगी स्पुतनिक की कीमत

Sputnik V की डेढ़ लाख डोज के मैच को क्‍वालिटी और स्‍टेबिलिटी टेस्‍ट के बाद क्लियरेन्स दिया गया है. फिलहाल वैक्सीन की जो कीमत तय की गई है, वही प्राइवेट हॉस्पिटल्स के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों के लिए भी रहेगी. यानी भारत में यह अबतक की सबसे महंगी वैक्सीन साबित होगी. हालांकि, प्राइवेट अस्‍पतालों में Sputnik V की डोज भारत बायोटेक की Covaxin से सस्‍ती पड़ने का अनुमान है. Covaxin प्राइवेट अस्पतालों को 1,200 रुपये प्रति डोज में दी जा रही है.

Published - May 16, 2021, 06:45 IST