छत्तीसगढ़ सरकार का दावा, कोरोना वायरस से मुक्त हो गए राज्य के आधे गांव

राज्य में Covid-19 पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने क्वारंटीन केंद्रों को फिर सक्रिय किया साथ ही अन्य राज्यों से लौटने वालों को आइसोलेट किया गया.

  • pti
  • Updated Date - May 27, 2021, 07:01 IST
chhattisgarh, bhupesh baghel, covid-19, villages

PTI

PTI

Covid-19: छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि राज्य के 20,000 से अधिक गांवों में से लगभग आधे कोरोनो वायरस (Covid-19) से मुक्त हो गए हैं.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महामारी की दूसरी लहर शुरू होते ही क्वारंटीन केंद्रों को फिर से सक्रिय करने जैसे उपायों से मदद मिली और अब 20,092 गांवों में से 9,462 में एक भी सक्रिय कोविड ​​​​-19 रोगी नहीं है.

ऐसे किया नियंत्रण

बयान में कहा कि जैसे ही शहरी क्षेत्रों में मामले बढ़ने लगे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसार को रोकने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया.

पिछले साल पहली लहर के दौरान स्थापित किए गए क्वारंटाइन केंद्रों को बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ फिर से सक्रिय किया गया और अन्य राज्यों या शहरों से लौटने वालों को इन केंद्रों में अनिवार्य रूप से आइसोलेट किया गया.

बयान में कहा गया है कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शिक्षकों सहित ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संक्रमित व्यक्तियों की तलाश के लिए घर-घर सर्वेक्षण किया.

कोरोनावायरस परीक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए नई प्रयोगशालाएं स्थापित की गईं और अब राज्य में प्रतिदिन लगभग 70,000 नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है, जबकि पहले यह लगभग 22,000 था.

बयान में कहा गया है कि जिला अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई है और गांवों में नए कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं.

ये गांव हुए कोरोनामुक्‍त

बलौदा बाजार जिले के 957 गांवों में से 402, बेमेतरा में 702 गांवों में से 311, बीजापुर के 579 गांवों में से 491, दंतेवाड़ा के 229 गांवों में से 158, दुर्ग के 385 गांवों में से 377, गरीबंद के 722 गांवों में से 342 गांव, कांकेर के 1,084 गांव, कबीरधाम के 1,035 गांवों में से 832, कोंडागांव के 569 गांवों में से 407, कोरिया के 638 गांवों में से 352, नारायणपुर के 422 गांवों में से 362 और राजनांदगांव के 1,599 गांवों में से 1,204 गांव अब कोरोनावायरस मुक्त हैं.

इधर, बुधवार को कोरोना के 2,829 नए मामलों सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में कुल मामलों की संख्‍या 9,59,544 हो गई. जबकि मरने वालों की संख्या 12,779 हो गई.

Published - May 27, 2021, 07:01 IST