कोरोना का दूसरा अटैक, क्या CBSE बोर्ड एग्जाम की बदलेगी तारीख?

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम (Board Exams) की तारीख आगे बढ़ा दी है.

education loan, interest subsidy, higher education, student, education, loan, economically weaker sections

Picture: PTI, आर्थिक रूप से कमजोर तबका जिसकी सालाना कमाई 4.50 लाख रुपये से कम हो उन्हें इसका फायदा मिलता है

Picture: PTI, आर्थिक रूप से कमजोर तबका जिसकी सालाना कमाई 4.50 लाख रुपये से कम हो उन्हें इसका फायदा मिलता है

Board Exams: भारत में एक दिन में 35,800 मामले सामने आए हैं जो पिछले 100 दिनों में सबसे ज्यादा. कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. महाराष्ट्र सरकार ने पालघर जिले में बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी स्कूलों और कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद रखने का ऐलान किया है. वहीं तेलंगाना सरकार भी बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से स्कूलों और शिक्षा संस्थानों के संचालन या बंद रखने पर फैसला ले सकती.

पंजाब की बात करें तो यहां भी पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम (Board Exams) की तारीख आगे बढ़ा दी है. लगातार बढ़ते मामलों की वजह से 12वीं की परीक्षा अब 22 मार्च की बजाय 10 अप्रैल से शुरू होगी तो वहीं 10वीं के एग्जाम 9 अप्रैल की बजाय 4 मई को शुरू होंगे.

वहीं 4 मई से CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (Board Exams) शुरू होनी हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों क्या बोर्ड इन परीक्षाओं को टालने पर कोई विचार कर रहा है? CBSE की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रमा शर्मा का कहना है कि ये अभी कहना मुश्किल है, इसपर आधिकारिक तौर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना के बढ़ते मामलों के ट्रेंड को देखना होगा.

वहीं केंद्रीय विद्यालय संगठन के असिस्टेंट एडिटर सचिन राठौर का कहना है कि फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बोर्ड की ओर से जो भी गाइडलाइंस आएंगी उनका पालन होगा. वहीं फिलहाल स्कूल राज्यों की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं – जहां लॉकडाउन हैं वहां स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं. राज्यों में मॉनिटरिंग हो रही है और मई में जिस तरह के फैसले आएंगे उनका पालन होगा.

कोरोना महामारी की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा इस साल ऑनलाइन होने वाली है. 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परिक्षा पे चर्चा के चौथे संस्करण के लिए 2.62 लाख अध्यापकों और 93,000 अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

Published - March 18, 2021, 05:56 IST