COVID-19 Restrictions: देशभर के कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मामलों का 41 फीसदी सिर्फ महाराष्ट्र में ही है. राज्य में नागपुर में आज से हफ्तेभर का सख्त लॉकडाउन शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में कुल 16,620 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में सामने आए 26.291 नए कोरोना मरीजों में से 78.41 फीसदी मामले सिर्फ महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिल नाडु से ही हैं.
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल (COVID-19 Restrictions)का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है ताकि राज्य में लॉकडाउन जैसे कदम ना उठाने पडें. ठाकरे ने भीड़-भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर्स, होटलों और रेस्टोरेंट्स से खास तौर पर इनका पालन करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि खुद अनुशासन का पालन करने और सरकार की ओर से पाबंदियां लगाने में फर्क हैं और सरकार को सख्त लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर ना किया जाए.
वहीं राज्य में रविवार को ओसमानाबाद में जनता कर्फ्यू लगा था जबकि नागपुर में आज से 21 मार्च तक सख्त लॉकडाउन का पालन होगा. महाराष्ट्र में अब तक 28.32 लाख को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें से 24.27 लाख को पहला डोज दिया गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 50 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. राजस्थान के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा टीका लगाया गया है.
Maharashtra, Punjab, Karnataka, Gujarat and Tamil Nadu report 78.41% of the new cases in the last 24 hours (26,291).https://t.co/XZvKxFIDCS pic.twitter.com/Tp2FnzRLjS
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 15, 2021
मध्यप्रदेश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर राज्य ने महाराष्ट्र से सटे इलाकों में कड़ाई (COVID-19 Restrictions) कर दी है. वहां प्रशासन को सलाह दी गई है कि वे पड़ोसी राज्य से आने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर एक हफ्ते के लिए क्वारन्टीन में रखा जाए. गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजेश राजौरा ने नई गाइडलाइंस में कहा है कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की पहचान कर उनके लिए एक हफ्ते का क्वारन्टीन अनिवार्य किया जाए. राज्य में पिछले दिन 743 नए मामले आए हैं. मध्य प्रदेश के कुल 8 जिले महाराष्ट्र से सटे हुए हैं. महाराष्ट्र से आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी अनिवार्य कर दी गई है.
पंजाब में पिछले 24 घंटों में 1500 से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं एक दिन में 20 लोगों की मौत हो गई है. 4 मार्च को राज्य में 5 महीने बाद पहली बार एक दिन में 1,000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले थे. वहीं 10 मार्च से लगातार राज्य में नए कोरोना मामलों की संख्या 1000 से ऊपर है.
COVID-19 Restrictions: कोविड के बढ़ते मामलों के साथ ही राज्य में आंगनवाड़ी सेंटर्स को बंद करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि आंगनवाड़ी कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को राशन मुहैया कराएंगी ताकि स्वास्थ्य में कमी ना आए. वहीं राज्य के 8 जिलों — जालंधर, मोहाली, पटियाला, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला, होशियारपुर, नवानशहर में नाइट कर्फ्यू लगाया है. साथ ही राज्य में सभी स्कूल और शिक्षा संस्थान बंद करने के निर्देश दिए हैं.
हरियाणा मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि आज यानि 15 मार्च को राज्य में बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन ड्राइव की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों से कोरोना के रोकथाम के लिए टीका लगवाने के लिए अपील किया जा सके. इस ड्राइव में आशा कर्मियों और आंगनवाड़ी कर्मचारियों से भी मदद ली जाएगी ताकि 60 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 45 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. राज्य में अब तक कुल 5.22 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें से 4.09 को पहला डोज दिया गया है.