COVID-19: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हल्के व मध्यम लक्षण वाले कोरोना के मरीजों के लिए होम आइसोलेशन यानि घर पर ही पृथकवास में रहने के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रेस वार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि हल्के, मध्यम लक्षण वाले कोरोना के मरीज घर पर ही ठीक हो सकते हैं. होम आइसोलेशन में 10 दिनों तक रहने और लगातार तीन दिनों तक बुखार न आने की स्थिति में होम आइसोलेशन से मरीज बाहर आ सकते है और उस समय टेस्टिंग की जरूरत नहीं है.
नए दिशा- निर्देश के तहत होम आइसोलेशन में कोरोना मरीज की देखरेख करने वाले लोगों को भी मास्क और विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है. मरीज को अलग कर उसकी कोई भी चीज का इस्तेमाल दूसरे लोग बिलकुल न करें. साथ ही डॉक्टरों के संपर्क में रहें.
वहीं एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि अधिकांश मरीज घर पर ही ठीक हो सकते हैं. अगर मरीज को सांस लेने में समस्या आती है, ऑक्सीजन लेवल 94 फीसदी से नीचे आता है, सीने में दर्द होता या अन्य कोई समस्या आ रही है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाना चाहिए. डॉक्टर की सलाह से ही स्टेरॉयड व रेमडेसिविर लें अन्यथा मरीजों को इनसे नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि नए दिशा-निर्देशों के तहत घर पर रह रहे मरीजों के लिए दवाओं में आईवरमेक्टिन, पेरासिटामोल व भांप लेने की सलाह दी गई है. अगर मरीज को फैसले लेने में समस्या आ रही हो, या सांस लेने में दिक्कत आ रही हो यानि एसओपी-95 से नीचे हो तो तुरंत चिकित्सकों की सलाह लेनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों के इलाज में डॉक्टरों को कोई दिक्कत न हो और उन्हें सही सलाह मिले इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके साथ लोगों को भी वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए जागरुकता अभियान शुरू करना चाहिए. अगर ऐसे ही कोरोना फैलता रहा तो आने वाले दिनों में अस्पताल व्यवस्था पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए अब लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में न खुद जाए और न ऐसा होने दें. घर से निकलने से पहले मास्क लगाएं और दो गज की दूरी अपनाएं.
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1715120