कोविड-19: एक दिन में 84,332 लोग पॉजिटिव मिले, 4002 की मौत

COVID-19: उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 10,80,690 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.68% है. रिकवरी रेट 95% को पार कर गई है

Coronavirus, COVID-19 Cases, COVID India, COVID Update, India coronavirus cases

PTI

PTI

भारत में कोविड-19 के रोज आने वाले नए मामले लगातार पांचवें दिन एक लाख के आंकड़े से कम हैं और 70 दिन में सबसे कम 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,93,59,155 हो गए हैं. इस महामारी से 4,002 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,67,081 पर पहुंच गयी है.

दरअसल, महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या में सुधार की वजह से बढ़त दर्ज की गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में 2619 लोगों की मौत हुई है.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 10,80,690 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.68 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.07 प्रतिशत हो गयी है.

मंत्रालय ने बताया कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63 दिन के बाद 11 लाख से कम है जबकि 24 घंटों में आए 84,332 नए मामले 70 दिनों में सबसे कम हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 20,44,131 नमूनों की जांच की गयी. इसी के साथ अब तक कुल 37,42,42,384 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार 19वें दिन 10 प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 4.94 प्रतिशत हो गयी है.

आंकड़ों के अनुसार, इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 30वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है. संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,79,11,384 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है.

वैक्सीनेशन अपडेट

भारत में कुल वैक्सीनेशन 25 करोड़ के नजदीक पहुंच गया है. देश में अब तक 24.96 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 20.16 करोड़ को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है और 4,79,10,155 को वैक्सीन को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 34,33,763 टीके लगाए गए, इसमें से 31,07,978 को पहली खुराक दी गई और 3,25,785 को दूसरी डोज.

Published - June 12, 2021, 10:23 IST