दिल्‍ली में 20275 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को 20,275 वरिष्ठ नागरिकों सहित 39,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 (Covid-19) के टीके लगाए गए.

covid update, new restrictions, covid-19, new cases, Delhi, UP, rajasthan

Pic: PTI

Pic: PTI

Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को 20,275 वरिष्ठ नागरिकों सहित 39,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 (Covid-19) के टीके लगाए गए. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 45-59 वर्ष के आयु वर्ग के 3,685 लाभार्थियों को टीके लगाए गए.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 30,940 लोगों को टीके लगाए गए थे. गुरुवार को यह संख्या घटकर 29,441 रह गई थी. शुक्रवार को फिर से यह संख्या बढ़कर 30,575 हो गई.

अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को 39,853 लोगों को टीके लगाए गए.

अधिकारियों ने कहा कि मामूली एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) का एक मामला सामने आया है.

अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को, 10,470 लोगों को टीके (Covid-19) की दूसरी खुराक दी गई. 3,117 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 2,306 स्वास्थ्य कर्मियों को भी पहली खुराक दी गई.

कर्नाटक में कोविड के 921 नए मामले सामने आए
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 921 नए मामले सामने आए, जिसमें वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित एक मरीज भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग के मुताबिक इन नए मामलों के साथ ही रााज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.59 लाख से अधिक हो गए, जबकि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 12,387 हो गई.

विभाग ने बताया कि राज्य में 992 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

कर्नाटक में आठ मार्च से मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है.

एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के कुल 9,59,338 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें से 12,387 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,38,890 लोग ठीक हो चुके हैं.

राज्य में अभी कोविड-19 के 8,042 मरीजों का इलाज चल रहा है.

नागपुर के गायक ने की आत्‍महत्‍या की कोशिश
कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे नागपुर के एक गायक ने शनिवार को अपनी कलाई काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया और फेसबुक पर यह घटना ‘लाइव स्ट्रीम’ की. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि हालांकि, उसे उनके दोस्तों ने बचा लिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर यह घटना देखी और उसे अस्पताल ले गए.

एक अधिकारी ने कहा, ‘जब 35 वर्षीय व्यक्ति आत्महत्या का प्रयास कर रहा था, तो उसकी पत्नी और बच्चे मदद के लिए रो रहे थे. उसके कई दोस्त, जिन्होंने लाइव स्ट्रीम देखी, वह तुरंत यहां पारडी इलाके में उसके घर पहुंचे और उसे पास के अस्पताल में ले गए. उसकी हालत गंभीर है.

Published - March 14, 2021, 10:24 IST