कोविड-19: संक्रमण से 6,148 लोगों की मौत, बिहार में ऑडिट से सामने आया असली डेटा

COVID-19: बिहार में पिछले 24 घंटों में 3,971 लोगों की मौत दर्शाई गई है. राज्य में पटना हाई कोर्ट के ऑडिट के आदेश के बाद सही आंकड़े सामने आ रहे हैं.

COVID, COVID19, COVID India deaths, Bihar COVID-19 Cases, , Bihar COVID Deaths, Coronavirus, Coronavirus second wave

PTI

PTI

COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण की वजह से 6,148 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, देश में अब तक 3,59,676 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. इसी के साथ कोविड-19 मृत्यु दर बढ़कर 1.23 फीसदी हो गई है.

बिहार में 3,971 लोगों की मौत

दरअसल जान गंवाने वालों लोगों की संख्या में बढ़त बिहार के स्वास्थ्य मंत्रालय के दर्शाए आकंड़ों की वजह से है. बिहार में पिछले 24 घंटों में 3,971 लोगों की मौत दर्शाई गई है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को बताया कि अब तक मौतों का जो आंकड़ा 5424 बताया गया था, वो गलत है जबकि असली आंकड़ा 9375 (7 जून तक) है.

बिहार में समीक्षा के बाद कोविड-19 से हुई मृत्यु के आंकड़ों में 73 फीसदी की बढ़त देखे को मिली है. पटना हाई कोर्ट ने बक्सर जिले में अनियमितताओं के मद्देनजर 17 मई को राज्य में आंकड़ों के ऑडिट करने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट के फैसले के बाद 20 दिन की समीक्षा के बाद जान गंवाने वालों के आंकड़ों में बढ़त नजर आई है.

इन राज्यों में स्थिति चिंताजनक

वहीं, पिछले 24 घंटों में तमिल नाडु में 405 लोगों की मौत हुई है, महाराष्ट्र में 661 लोगों ने एक दिन में जान गंवाई और कर्नाटक में 192 मरीजों की मौत हुई है. केरल में भी 156 लोगों ने कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जान गंवाई है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल में भी मरने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा रही है.

एक्टिव मामलों में आई कमी

मौत के आंकड़े चिंताजन हैं, हालांकि नए मरीजों की संख्या में कमी आई है. लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 94,052 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 1,51,367 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे एक्टिव मामलों में 63,463 की कमी देखने को मिली.

देश में फिलहाल 11,67,952 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 60 दिनों में पहली बार एक्टिव मामले 12 लाख से नीचे आए हैं. कुल संक्रमण के 4 फीसदी मरीजों का ही अभी इलाज चल रहा है.

लगातार 28वें दिन भारत में ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है. रिकवरी रेट बढ़कर 94.77 फीसदी पर आ गया है. देश में अब तक 2.76 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं.

पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 5 फीसदी के नीचे आ गई है. पॉजिटिविटी रेट 4.69 फीसदी पर आई है.

ICMR के मुताबिक 9 जून को 20,04,690 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया है. देश में अब तक 37.21 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं,

वहीं, देश में अब तक 24.27 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 33,79,261 टीके कल लगाए गए हैं.

अब तक 4.72 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

Published - June 10, 2021, 10:27 IST