Covid-19: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, 64,000 बेड वाले 4000 कोविड कोच तैनात किए, दिल्ली में इन जगहों पर हैं ये कोच

covid-19: रेल मंत्रालय अभूतपूर्व समय में राज्य सरकारों को स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

rail coach, rail beds, covid-19,

PTI

PTI

देश में कोविड (Covid-19) की दूसरी लहर के कहर के खिलाफ लड़ाई को जारी रखते हुए रेल मंत्रालय अभूतपूर्व समय में राज्य सरकारों को स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. कोविड ​-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में बेड की समस्या को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए विभिन्न स्थानों पर आइसोलेशन कोच तैनात करने शुरू कर दिए हैं.

रेलवे ने बनाए आइसोलेशन कोच

अतिरिक्त स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के रूप में सेवा करने और राज्यों की सहायता के लिए, कोविड रोगियों के लिए हल्के और मध्यम लक्षणों के लिए आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं. अब तक, देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 64,000 बिस्तरों वाले 4,000 कोविड केयर कोच उपलब्ध कराए गए हैं. इस संबंध में, राज्य सरकारों को मोडेलिटीज एंड स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) पर सलाह दी गई है और कोविड केयर कोचेज की उपलब्धता के बारे में बताया गया है.

ज्यादा कोविड मामलों वाले इलाकों में लगाए गए कोच

उच्च कोविड पीड़ित क्षेत्रों में कोचेज को तैनात किया गया है. 800 बिस्तरों वाले 50 कोच को दिल्‍ली के शकूरबस्ती स्टेशन पर तैनात किए गए हैं, जहां चार मरीज इस समय भर्ती हैं, जबकि लगभग 400 बेड वाले 25 कोचों को आनंद विहार टर्मिनल में तैनात किया गया है. महाराष्ट्र के नंदुरबार में 378 बिस्तरों के साथ 21 कोच हैं, जहां वर्तमान में 55 रोगी भर्ती हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में भोपाल और जबलपुर स्टेशन में प्रत्येक में बीस कोच हैं. जबकि पंजाब में 50 कोच तैनात हैं.

गर्मी के हिसाब से कोच में किए हैं बदलाव

मरीजों को सर्वोत्तम संभव तरीके से पूरा करने के लिए कोविड केयर कोच को मॉडिफाई किया गया है. गर्म मौसम को देखते कूलर, जूट-मैट लगाए गए हैं. कोचों को 8 केबिनों में विभाजित किया गया है, जिसमें रोगियों के लिए 16 बेड हैं. कोच में ऑक्सीजन सिलेंडर, मच्छरदानी, बायो-टॉयलेट और पावर सॉकेट सहित आवश्यक सभी सुविधाएं और उपकरण हैं. इन डिब्बों में IV द्रव की बोतलें, अतिरिक्त बोतल होल्‍डर रखने के लिए जगह बनाई गई है, जबकि उन्हें लटकाने के लिए क्लैंप भी हैं.

स्वच्छता के पूरे इंतजाम

बुनियादी ढांचे को बनाए रखने से लेकर कोच और परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए, रेलवे कोविड मरीजों को पूरा करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, भारतीय रेलवे और राज्य सरकार ने कोविड केयर कोचों के बुनियादी ढांचे को बनाए रखने की जिम्मेदारी करने का निर्णय लिया है.

प्लेटफॉर्म क्षेत्र और स्टेशन परिसर में सुरक्षा प्रदान करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) तैनात किया गया है. जिला प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर की वापसी, अपशिष्ट निपटान, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को खानपान, एम्बुलेंस की सुविधा और समग्र पर्यवेक्षण सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की जिम्मेदारी दी गई है.

Published - April 26, 2021, 02:11 IST